
Rajasthan News; आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में आगामी वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया । साल 2023 के इस बजट में सीएम गहलोत ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है ,खास बात यह है की प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं, इसके मद्देनजर बजट में रसोई गैस सस्ता करने का ऐलान भी किया गया । बजट में योजनाओं का पिटारा खोलते हुए मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्राथमिकता देने की घोषणा की ,बजट भाषण में उन्होंने प्रदेशवासियों के लिए 25 लाख तक की स्वास्थ्य बीमा योजना का ऐलान किया, साथ ही राजस्थान में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा भी की ।
100 यूनिट तक मुक्त बिजली का एलान।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पिछले साल हमनें 50 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी ।अब हम उसे बढ़ाकर 100 यूनिट कर रहे है, इससे प्रदेश के 1 करोड़ 19 लाख घरों में से 1 करोड़ 4 लाख घरों को मुफ्त बिजली मिलेगी, बाकि बचे 15 लाख घरों को भी स्लेब के अनुसार फायदा मिलता रहेगा ।

500 ₹ में मिलेगा गैस सिलेंडर।
बीपीएल और उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले परिवार अधिक कीमत की वजह से रसोई गैस सिलेंडर नहीं खरीद पा रहे हैं। इन 76 लाख परिवार को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। इस पर 1500 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
अब निजी स्कूलों में भी नि:शुल्क शिक्षा की घोषणा।
सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में कई बड़े ऐलान किये हैं। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना वाले 76000 परिवारों को सिलेंडर के लिए 500 रुपया मिलेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि घरेलू उभोक्ताओ को 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। 500 करोड़ के कल्याण कोष का गठन किया जाएगा। 100 करोड़ रुपये युवाओं के स्किल डेवलपमेंट पर खर्च होंगे। इसके साथ ही सीएम ने बड़ी बात कही कि पेपर लीक जैसी घटनाओं के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनेगी। छात्राओं के साथ छात्रों को भी RTE के तहत निजी स्कूलों में भी नि:शुल्क शिक्षा व्यवस्था होगी। 1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल गांव और शहरों में खोले जाएंगे।
किसानों को मिलेगा खास योजनाओं के लाभ
किसानों को हर महीने 2 हजार यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. कोटा बूंदी बारां की नहरों में पक्की लाइनिंग के लिए 435 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे , इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 1450 करोड के कार्य कराए जाएंगे ,भूमि भवन के बकाया मामलों के निस्तारण के लिए काम किया जाएगा ।ऐप के माध्यम से किसान सीमा ज्ञान गिरदावरी सहित अन्य कार्य ऑनलाइन किए जा सकेंगे।
60000 किलो को ग्रीन हाउस व अन्य सुविधा के लिए 1000 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा। अगले तीन वर्षों में अजमेर, अलवर, बांरा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर जिलों को सिंचाई योजना में भी सौगात दी गई है ।
कृषक कल्याण कोष के अंदर 5 हजार करोड़ से बढ़ाकर 7 हजार करोड़ किया गया ।युवाओं को खेती से जोड़ने के लिए राजस्थान युवा कृषक कौशल संवर्धन मिशन शुरु किया जाएगा।
चिरंजीवी स्वास्थ बीमा राशी में भी बदलाव ।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गरीब परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना की अपनी महत्वाकांक्षी ‘चिरंजीवी योजना’ में बीमा कवर राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये सालाना करने की शुक्रवार को घोषणा की। गहलोत ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ अब गरीब गरीबी रेखा से नीचे (BPL) के के साथ-साथ आर्थिक रूप से कमजोर (EWAS) परिवारों को भी मिलेगा। अशोक गहलोत ने इस योजना के तहत दुर्घटना बीमा की राशि को भी पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने की घोषणा की।
सरकार ने बजट में घोषणा की कि अब प्रति परिवार योजना के तहत मेडिक्लेम 10 से बढ़ाकर 25 लाख किया गया। इसके साथ ही बीमा की राशि जो पहले 850 रुपये देनी होती थी, वो भी नहीं देनी होगी।

जाने बजट की बड़ी खास घोषणाएं।
– सीएम गहलोत ने राज्य के बजट 2023-24 में कहा कि विभिन्न बोर्डों, निगमों, अकादमियों और विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के तहत लाभ दिया जाएगा। बता दें कि इस घोषणा से राजस्थान के एक लाख से अधिक कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।
– जयपुर, जोधपुर, कोटा में साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर 20 करोड़ रुपये लागत से बनाये जाएंगे ।
– अलवर, पुष्कर, अजमेर में ग्रामीण हाट की स्थापना की जाएगी ।
-प्रतापगढ़, जालोर, राजसमंद में राज्य के खर्चे से मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा सीएम गहलोत ने की जिसमें 1000 करोड़ रुपये का खर्च होगा ।
-महिलाओं को रोडवेज बसों में अब 50 फीसदी की छूट मिलेगी
-सेंटर फॉर पोस्ट कोविड की स्थापना की घोषणा सीएम गहलोत ने की ।
– 500 से ज्यादा आबादी वाले सभी गांवों को सड़कों से जोड़ने का काम किया जाएगा ।
– आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों (EWS) को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ कांग्रेस की सरकार देगी ।
-जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन पंचकर्मा खोला जाएगा ।
-72 आयुर्वेद कॉलेजों में पंचकर्म चिकित्सा सुविधा दी जाएगी ।
रोडवेज में 1000 नई बसें शामिल करने की घोषणा की गयी , 2500 नये रोड्स के परमिट प्राइवेट बसों को भी दिये जाएंगे। राजस्थान सिटी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन बनाते हुए 500 नई सर्विस बसें ली जाएंगी ।

बजट पढ़ते – पढ़ते क्यों रुके अशोक गहलोत।
दरअसल, राजस्थान विधानसभा सदन में सीएम अशोक गहलोत अपने बजट भाषण के दौरान अचानक अटक गए। मालूम हो कि गहलोत ने सुबह 11 बजे बजट भाषण पढ़ना शुरू किया और थोड़ी ही देर बाद वह बजट पढ़ते पढ़ते अटक गए। गहलोत ने 125 दिन शहरी रोजगार गारंटी योजना की जानकारी बजट में आते ही गलती का एहसास हुआ।
इस दौरान मंत्री महेश जोशी ने सीएम के पास जाकर यह गलती बताई और इस पर सीएम ने माफी मांगते हुए कहा कि गलती हो जाती है। वहीं, इधर विपक्ष ने सवाल पूछा कि बजट के पेपर में पुराने बजट के कागज कैसे आ गए। बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि सीएम ने पुराना बजट भाषण पढ़ा है।