एक बार फिर बजा मोदी का डंका , मोदी मॉर्निग कंसल्ट की रैंकिंग में फिर टॉप पर देखे क्यों है खास ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी का जलवा विदेशों में भी देखने को मिल रहा है ।


दुनिया के सभी नेताओं से ज्यादा पीएम नरेंद्र मोदी की स्वीकार्यता, मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में दावा
कोरोनोवायरस महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है. अमेरिका की एक सर्वे रिसर्च फर्म, मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) द्वारा हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 55 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग (Approval Rating) के साथ वैश्विक नेताओं में सबसे ऊपर हैं ,इस सर्वे में यह भी सामने आया है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता बाकि सभी वैश्विक नेताओं की तुलना में सबसे अधिक है।

Global Leader Approval: ऑल रेटिंग प्रेसेंटेज

Modi: 78%
López Obrador: 68%
Albanese: 58%
Meloni: 52%
Lula da Silva: 50%
Biden: 40%
Trudeau: 40%
Sánchez: 36%
Scholz: 32%
Sunak: 30%
Macron: 29%
Yoon: 23%
Kishida : 21%

दुनिया के सभी नेताओं से ज्यादा पीएम नरेंद्र मोदी की स्वीकार्यता, मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में दावा

ये बात हम नहीं कर रहे बल्कि ऐसा Morning Consult के ताजा सर्वे में दिख रहा है, सर्वे के मुताबिक , प्रधानमंत्री मोदी ने लोकप्रियता के मामले में 22 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है. ताजा सर्वे में पीएम मोदी को 78 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग मिली है.

बता दें कि ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ की ये रेटिंग 26 जनवरी से 31 जनवरी के बीच की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज़ ओब्रेडोर हैं ,उनकी अप्रूवल रेटिंग 68 प्रतिशत है. इसके बाद तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के PM अल्बानीज हैं जिनकी रेटिंग 58% है. वहीं चौथे नंबर पर इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी हैं , मेलोनी की रेटिंग 52 प्रतिशत है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) की वेबसाइट पर जारी सूची में पीएम मोदी 78 फीसदी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के साथ टॉप पर हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत 16 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। पीएम मोदी को दुनिया भर में वयस्कों के बीच सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है। इस सूची में दूसरा स्थान मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर को मिला है जिन्हें 68 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है। जबकि तीसरे स्थान पर स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति अलैन बेरसेट हैं जिन्हें 62 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है। सर्वे के मुताबिक साल 2021 के बाद पीएम मोदी की लोकप्रियता और भी बढ़ गई है।

75 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी को किया स्वीकार

मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के अनुसार, 75 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी को स्वीकार किया जबकि 20 प्रतिशत ने उन्हें अस्वीकार किया. जिन अन्य नेताओं की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई है, उनमें मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन शामिल हैं ।

75 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को स्वीकार किया जबकि 20 प्रतिशत ने उन्हें अस्वीकार किया ,जिन अन्य नेताओं की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई है, उनमें मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन शामिल हैं ।




मॉर्निंग कंसल्टिंग पॉलिटिकल इंटेलिजेंस वर्तमान में 13 देशों के सरकारी नेताओं के अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक कर रहा है. इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं ।

कैसे होता है सर्वे ओर क्या है सैंपल साइज ?



मॉर्निंग कंसल्ट प्रतिदिन 20,000 से अधिक ग्लोबल इंटरव्यू करता है. ग्लोबल लीडर को लेकर बनाया गया डेटा इंटरव्यू में मिले जवाबों के आधार पर तैयार किया जाता है. अमेरिका में इसका सैंपल साइज 45,000 हजार है. वहीं अन्य देशों का सैंपल साइज 500 से 5000 के बीच होता है. प्रत्येक देश में आयु, लिंग, क्षेत्र और कुछ देशों में शिक्षा के आधार पर सर्वे को महत्व दिया जाता है. अमेरिका में सर्वेक्षणों को नस्ल और जातीयता के आधार पर भी किया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *