भोलेनाथ का सजा दरबार , कल मनाया जायेगा शिवरात्री का त्योहार ।

Mandsaur News; कल शनिवार को देशभर में महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाएगा मंदसौर में भी विश्व प्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में शिवरात्रि की तैयारियां की जा रही है। महाशिवरात्रि पर्व की शुरुआत कल से शुरू हो गई है मंदिर में 3 दिनों तक विशेष आयोजन किए जाएंगे। हर साल की तरह इस साल भी शहरवासी भगवान पशुपतिनाथ का विवाह समारोह आयोजित कर रहे है । गुरुवार इस उत्सव की शुरुआत हो गई । सुबह के समय गणेश पूजन के बाद भगवान पशुपतिनाथ की हल्दी की रस्म हुई, इसके बाद शुक्रवार को तिलक मंगनी और शिवरात्रि की रात शिव पार्वती का विवाह आयोजन संपन्न होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील के बाद, इस साल यह विवाह आयोजन दीपावली की तरह, दीपोत्सव के रूप में भी मनाया जाएगा ।यंहा घर-घर दीपक जलाने के साथ ही पशुपतिनाथ मंदिर के किनारे बह रही शिवना नदी के दोनों घाटों पर दीपोत्सव का आयोजन भी होगा ,अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ को मेहंदी हल्दी लगाई, कल भगवान के तिलक का आयोजन किया जाएगा।

हल्दी और मेहंदी रस्म का धूमधाम से आयोजन ।

कल पहले दिन मेंहदी हल्दी की रस्म निभाई गई। प्रात: कालीन आरती मंडल द्वारा आज सुबह अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ और माता पार्वती को मेंहदी और हल्दी लगाई गई इसके साथ ही भगवान का आकर्षक श्रृंगार भी किया गया। दिनभर मंदिर में भजन कीर्तन का दौर जारी रहा वही अब कल शुक्रवार को भगवान के तिलक सहित अन्य विवाह की रस्में निभाई जाएगी। 18 फरवरी शिवरात्रि को भगवान शिव पार्वती का विवाह मध्य रात्रि, चार पहर में होगा। गर्भगृह में ही मंडप तैयार किया जाएगा। साथ ही भगवान को दूल्हे का आकर्षक श्रृंगार कर को फूलों की पगड़ी भी धारण कराई जाएगी।

शिवरात्री के दिन बड़े धूमधाम से भोलेनाथ की बारात ।

शिवरात्रि के दिन सारे दिन भगवान भोलेनाथ की बारात जुड़ेगी। प्रसाद वितरण के बाद शाम को माता पार्वती के साथ विवाह करने के लिए भगवान रवाना होंगे इसके साथ ही शिवरात्रि की आधी रात, शिव और पार्वती का विवाह संपन्न होगा. इस आयोजन को लेकर प्रातः कालीन आरती मंडल और श्रद्धालु खासे उत्साहित हैं, गुरुवार से ही भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में शादी आयोजन के ढोल नगाड़े और ताशे बजने लगे हैं. शहरवासियों की बारात गुरुवार से ही विवाह आयोजन में नाच गान कर खुशियां मना रही हैं ।

प्रशासन की ओर से तैयारी को लेकर पूरा इंतजाम ।

3 दिवसीय आयोजन को लेकर प्रशासन ने भी यहां बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं, पिछले महीने मंदसौर दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर वासियों को यहां पशुपतिनाथ कॉरिडोर बनाने की सौगात देते हुए, शिवरात्रि के पर्व को दीपावली की तरह मनाने की बात कही थी, उन्होंने इस त्यौहार के दिन घर-घर दीपक जलाने और पशुपतिनाथ के दोनों घाटों पर दीप मालिका सजाने की भी अपील की थी ,इसके बाद नगर वासियों में भी इस त्यौहार को लेकर इस बार दोगुना उत्साह नजर आ रहा है।

बुधवार को मंदिर की सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर एसपी अनुराग सुजानिया ने भ्रमण किया। साथ ही तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए। एएसपी गौतम सोलंकी व सीएसपी सतनाम सिंह ने शहर कोतवाली व वायडीनगर टीआई भी साथ थे। प्रशासन का मानना है कि आयोजन के चलते इस बार भी भक्तों की अधिक संख्या रहेगी।

इस तरह रहेगा यातायात मार्ग प्रभावित।

– पशुपतिनाथ मंदिर भोजनशाला से बड़ी पुलिया तथा खिलचीपुरा तिराहे से मेला ग्राउंड तथा छोटी पुलिया सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगी, इस क्षेत्र मे पैदल आना-जाना करें।

– मैनपुरिया चौराहे की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग मेला मैदान पर होगी।


– 18 फरवरी को प्रतापगढ़ से मंदसौर रूट पर चलने वाली बसें नाका नंबर 10 बायपास से नया खेड़ा होते हुए नेहरू बस स्टैंड आएगी और जाएगी। बसों तथा अन्य भारी वाहनों के लिए प्रतापगढ़ पुलिया या वीर सावरकर सेतु से कोर्ट रोड प्रतिबंधित रहेगा।

– नालछा माता मंदिर तथा खिलचीपुरा गांव से पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के अतिरिक्त अन्य कार्य से मंदसौर शहर की ओर आने वाले वाहन सीतामऊ फाटक अथवा नाका नंबर 10 होकर आए या जाए।


– शहर से पशुपतिनाथ मंदिर बड़ा पुल तथा छोटा पुल से आगे सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, शहर की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग नदी के किनारे कोर्ट रोड तथा भावसार धर्मशाला के पीछे खाली मैदान पर की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *