देश न्यूज ; 12 और चीतों का स्वागत भारत में एक बार फिर पूरा देश चीतों को लेकर गौरवान्वित हो रहा है। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो अभ्यारण में साउथ अफ्रीका से नए मेहमान के रूप में 12 चीतों ने भारत की सर जमीन पर उतर गये है। साउथ अफ्रीका से 12 चीतों को लेकर आ रहा ग्लोबमास्टर सी-17 विमान ने ग्वालियर एयरवेज पर लैंड हो गया है।

बता दें कि इससे पहले अफ्रीकी देश नामीबिया से आठ चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा गया था ।इसके ठीक पांच महीने बाद दक्षिण अफ्रीका से और 12 चीते भारत पहुंचे हैं ,ये चीते भारतीय वायुसेना के Mi-17 हेलीकाप्टर से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क पहुंच गए हैं ।
कूनो अभ्यारण में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव 12 चीतों को बड़े बाड़े में रिलीज किया। साउथ अफ्रीका से आए, इन 12 चीतों के लिए कूनो अभ्यारण में 10 नये बड़े बाड़े बनाये गये हैं। साथ ही 6 बाड़े पहले से रिजर्व हैं।साउथ अफ्रीका से आए इन चीतों को एक महीने कोरेन्टाइन में रखा जायेगा। कूनो अभ्यारण में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव , केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर , नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह मौजूद रहे ।

शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग से रवाना हुआ वायुसेना का विशेष विमान कल सुबह 10 बजे ग्वालियर के महाराजपुरा एयर टर्मिनल पर लैंड हुआ । उसके बाद इन चीतों को सुबह 11 बजे तीन हेलीकाप्टर से कूनो राष्ट्रीय उद्यान पहुंचाया गया ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद।
अफ्रीकी चीतों के भारत पहुंचने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ”कूनो नेशनल पार्क में आज चीतों की संख्या बढ़ने वाली है, मैं पीएम मोदी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं, यह उनका विजन है. कूनो में 12 चीतों का पुनर्वास किया जाएगा, जिसके बाद चीतों की कुल संख्या 20 हो जाएगी.”