एक बार फिर सक्रिय हुआ मौसम , फिर बढ़ेगी ठंड , रतलाम में कोल्ड – डे का अलर्ट।

वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ 15 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में 65 डिग्री देशांतर के सहारे मध्य क्षोभमंडल की पछुवा पवनों के बीच एक ट्रफ के रूप में समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर धुरी बनाते हुए सक्रिय है।वही प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है।अब 8 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, इसके फिर तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

मध्य प्रदेश में फिलहाल ठंड के लिए इंतजार करना पड़ेगा। दो वेदर सिस्टम से हवाओं का रुख बदला हुआ है। नतीजतन ठंड गायब है। अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 7 नवंबर के बाद स्थितियां बदलेंगी। कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना बन रही हैं। प्रदेश में अधिकतम तापमान 36 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं रात का पारा साढ़े 11 डिग्री के आसपास बना हुआ है।

8 फरवरी से एक और मौसम एक्टिव होगा नया सिस्टम, 7 जिलों में कोल्ड वेव, 2 में कोल्ड डे, जानें IMD का पूर्वानुमान।

पश्चिमी विक्षोभ के चलते मध्य प्रदेश के मौसम में बार बार बदलाव देखने को मिल रहा है। जनवरी में कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली तो वही फरवरी में एक बार फिर ठंड कोहरे और शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है। एमपी मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को 7 जिलों में कोल्डवेव की चेतावनी जारी की है। वही 2 जिलों में कोल्ड डे रहने का अनुमान है।वही 8 फरवरी को नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिससे फिर मौसम के मिजाज बदलेंगे। आगामी 24 घंटे के दौरान जबलपुर सहित संभाग के जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में सबसे गर्म सीधी रहा, यहां का तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में यहां का पारा साढ़े पांच डिग्री तक उछला है। राजगढ़ में 34.6, दमोह में 34.2, नौगांव-ग्वालियर में 33.7, उज्जैन में 33.5, गुना में 33.4, रतलाम में 33.2, खंडवा में 33.1, खरगोन-शिवपुरी में 33 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। प्रदेश में फिलहाल ठंड का जोर नहीं है, सुबह-शाम ठंड का अहसास हो रहा है। प्रदेश में सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा। यहां का तापमान 11.4 डिग्री रहा। मंडला में 11.6, खरगोन में 11.8, रायसेन-नौगांव में 13, बैतूल में 13.2, छिंदवाड़ा में 13.4, उमरिया में 13.8, खंडवा में 14 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।

मध्यप्रदेश में बारिश रुकने के बाद अब धीरे-धीरे बादल छंटने लगे हैं ज्यादातर इलाकों में अच्छी धूप खिल गई है, लेकिन इसी के साथ ठंड बढ़ने से Cold Wave Alert (शीतलहर का अलर्ट ), कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी एक बार फिर ठंड की वापसी हो गई है ।अधितकर जिलों में न्यूनतम तापमान गिरने लगा है, मौसम विभाग की मानें तो अगले एक दो दिन में ठंड और बढ़ सकती है ।



मध्यप्रदेश के किन जिलों में रहेगा अलर्ट
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर थमने के बाद एक बार फिर ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. 7 जिलों में शीतलहर अलर्ट और कुछ इलाकों में कोल्ड डे की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार , उमरिया ,जबलपुर ,बालाघाट, सागर, भोपाल, राजगढ, रतलाम में कोल्ड वेव चलेगी वहीं उज्जैन और रतलाम में कोल्ड डे के आसार बन रहे हैं ।

मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार को भोपाल, उमरिया, जबलपुर समेत 7 जिलों में कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की है वही उज्जैन-रतलाम सबसे ठंडे होने की संभावना जताई है। अगले 24 घंटे में उमरिया, जबलपुर, बालाघाट, सागर, भोपाल, राजगढ़ और रतलाम जिलों में शीतलहर चलेगी। उज्जैन और रतलाम में कोल्ड-डे रहने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद उत्तरी हवा की दस्तक होगी, जिससे ग्वालियर संभाग में दिन ठंडक बढ़ेगी और रात में शीतलहर चलने के आसार है। नए पश्चिमी विक्षोभ से इंदौर में अगले 3 से 4 दिन रात के पारे में गिरावट होगी , वहीं दिन का तापमान सामान्य के आसपास रहेगा।

इस बदलते मौसम में बरतें सावधानी

सर्दी बढ़ने से बॉडी को ठंड लगने की आशंका बढ़ जाती है, इसके अलावा ये मौसम कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाती है । इसलिए ठंड से बचकर रहे और गर्म कपड़े पहने. खानपान खा ध्यान रखाना बेहद जरूरी है ,सबसे बड़ी बात की गैर जरूरी होने पर भोर में घर से बाहर न निकले और अगर निकलना ही पड़े को ठंड का इंतजाम करके निकलें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *