आज जम्मू – कश्मीर में हर कोई आसानी से आ जा सकता है ।
बुधवार को बजट सत्र के 7वें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में देश की ताकत और सरकार के कामों की जानकारी दी और पीएम मोदी ने कहा कि भारत में आज एक मजबूत सरकार है, जो राष्ट्रहित में फैसले लेती है, पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने देश के करोड़ों लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन दी साथ ही उन्होंने कहा कि आज हमारा देश के मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है ।

पीएम मोदी ने कहा कि आज जब मैं झंडा फहराया तो दुश्मन देश का बारूद भी सलामी कर रहा है । बंदूके और बम फोड़ रहा है, आज जो शांति आई है ,आज चैन से जा सकते हैं , आज सैकड़ों की तादाद में जा सकते हैं. ये माहौल दिया है। पर्यटन की दुनिया में कई दशकों के बाद रिकॉर्ड टूटे हैं, जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है, आज जम्मू-कश्मीर में हर घर तिरंगे का कार्यक्रम सफल हो रहा है ।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तरफ इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां जम्मू कश्मीर की भी चर्चा हुई , जो अभी अभी जम्मू कश्मीर घुमकर आए हैं। उन्होंने देखा होगा कि कितनी शान से आप वहां आ जा सकते हैं। मैं भी जम्मू-कश्मीर में यात्रा लेकर गया था और लाल चौक में तिरंगा फहराने का संकल्प लेकर गया था ,लेकिन तब आतंकियों ने पोस्टर लगाए थे कि देखते हैं किसने अपनी मां का दूध पीया है जो लाल चौक पर झंडा फहराता है ,उस दिन 24 जनवरी था मैंने तक भरी सभा में कहा था कि आतंकी कान खोलकर सुन लें 26 जनवरी को ठीक 11 बजे मैं लाल चौक पहुंचुंगा , बिना सुरक्षा के आऊंगा ,बुलेट प्रूफ जैकेट के बिना आऊंगा और फैसला लाल चौक पर होगा किसने अपनी मां का दूध पीया है जो वो एक समय था ।
पीएम ने कहा- आज बहुत सारे विपक्षी मिले-सुर मेरा-तुम्हारा कर रहे थे , मुझे लगता था कि देश की जनता, देश के चुनाव के नतीजे ऐसे लोगों को जरूर एक मंच पर लाएंगे, वो तो हुआ नहीं । लेकिन इन लोगों को ED का धन्यवाद करना चाहिए उसके कारण ये एक मंच पर आ गए ।
साथ ही पीएम ने कहा, कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा ईकोसिस्टम, समर्थ उछल रहे थे और खुश होकर कहने लगे, ये हुई न बात , शायद नींद भी अच्छी आई होगी, शायद आज उठ भी नहीं पाए होंगे। ऐसे लोगों के लिए कहा गया है अच्छे ढंग से कहा गया है, ये कह-कह कर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं । पीएम मोदी ने कहा, जनजातीय समुदाय के प्रति नफरत भी दिखाई दी है और हमारे जनजातीय समाज के प्रति उनकी सोच क्या है, लेकिन जब इस प्रकार की बातें टीवी के सामने कही गईं तो भीतर पड़ा हुआ जो नफरत का भाव था, वो सच बाहर आ ही गया ।

पीएम ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, यहां चर्चा में हर किसी ने अपने अपने आकड़ें और तर्क दिए ,अपनी रूचि, प्रवृति और प्रकृति के अनुसार अपनी बातें रखी और जब इन बातों को समझने का प्रयास करते हैं तो यह भी ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता, योग्यता और इरादा है, देश इन सभी का मूल्यांकन करता है ।
पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला ।
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में भाषण देते हुए कांग्रेस पार्टी और विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। कभी शेरों से तंज कसा तो कभी कहानियों से कांग्रेस पर हमला बोला। दुष्यंत कुमार से लेकर काका हाथरसी तक के शेरों के जरिए उन्होंने बिना नाम लिए ही राहुल गांधी पर हमला बोला। यही नहीं भाषण के दौरान राहुल गांधी के गैर-हाजिर रहने पर भी पीएम मोदी ने तंज कसा और कहा कि कल कुछ लोग बहुत खुश हो गए थे। शायद अच्छी नींद आई होगी और आज सुबह उठ ही नहीं पाए होंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को हार्वर्ड की बहुत याद आती है। कहा गया कि भारत की बर्बादी पर यूनिवर्सिटी में रिसर्च हुई है। लेकिन मैं बता दूं कि हार्वर्ड में कांग्रेस की बर्बादी पर रिसर्च हुई है। यह है- द राइज ऐंड डिक्लाइन ऑफ इंडियाज कांग्रेस पार्टी। मुझे विश्वास है कि कांग्रेस की बर्बादी पर और भी बड़ी यूनिवर्सिटीज में अध्ययन होना ही होना है।
दुष्यंत कुमार का शेर पढ़ते हुए पीएम मोदी ने कहा-
तुम्हारे पांव मी नहीं है, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं है। ये लोग 2014 के बाद से ही कोस रहे हैं कि भारत कमजोर हो रहा है। भारत की कोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी पर यह भरोसा अखबारों की सुर्खियों और टीवी पर चमकते चेहरों से पैदा नहीं हुआ। इसके लिए जीवन खपा दिया है, पल-पल खपा दिया है। देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम जीवन लगा रहे हैं।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में आज जवाब देंगे पीएम मोदी ।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दोपहर 2 बजे जवाब देंगे।