अब भारत में 14 फरवरी को Valentine Day की जगह Cow Hug Day मनाया जायेगा , पशु कल्याण बोर्ड की देश वासियों से अपील ।

देश न्यूज; ये तो किसी को बताने की जरूरत तो नहीं है कि 14 फरवरी को कपल वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करेगा। लेकिन इसी बीच पशुओं का ख्याल रखने वाली संस्था ने एक बहुत मार्मिक अपील की है। निमल वेल्फेयर बोर्ड ने लोगों से 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाने के बजाए ‘काउ हग डे’ के तौर पर मनाने की अपील की है। बोर्ड ने कहा है कि उस दिन लोग गाय को गले लगाकर उनसे थोड़ा प्यार जताएं।

बता दें कि पशुपालन और डेयरी विभाग के तहत आने वाले बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, सभी गाय प्रेमी गौ माता की महत्ता को ध्यान में रखते हुए तथा जिंदगी को खुशनुमा और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बनाने के लिए 14 फरवरी को काउ हग डे मना सकते हैं।

Cow Hug Day

पशु कल्याण बोर्ड द्वारा क्या कहा गया ।

भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देशानुसार पशु कल्याण बोर्ड की ओर से जारी की गई अपील में कहा गया है, हम सब जानते हैं कि गाय भारतीय संस्कृति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, हमारे जीवन को बनाए रखती है और पशुधन और जैव विविधता का प्रतिनिधित्व करती है मानवता को सब कुछ प्रदान करने वाली मां के समान पोषक प्रकृति के कारण इसे कामधेनु और गौमाता के नाम से जाना जाता है । अपील में आगे कहा गया है, ”हमारे समय में पश्चिमी संस्कृति की प्रगति के कारण वैदिक परंपराएं लगभग विलुप्ति की कगार पर हैं , पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध ने हमारी भौतिक संस्कृति और विरासत को भूला हुआ बना दिया है , गाय के बेहद ज्यादा फायदों को देखते हुए, गाय को गले लगाने से जज्बाती समृद्धि आएगी, व्यक्तिगत और सामूहिक खुशी बढ़ेगी इसलिए, गौमाता के महत्व को ध्यान में रखते हुए सभी गाय प्रेमी 14 फरवरी को काउ हग डे के रूप में भी मना सकते हैं और जीवन को खुशहाल और सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ बना सकते हैं ” अपील पत्र के अंत में स्पष्ट किया गया है कि यह सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से और पशुपालन और डेयरी विभाग, मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देश पर जारी हुआ है ।

मीडिया रिपोर्ट्स की योग दिवस की तरह ही भारतीय पशु कल्याण बोर्ड के सहयोग से मत्स्य पालन , पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ‘काउ हग डे’ मनाने की पहल की है। विभाग का मानना है कि ऐसा करने से देश में गाय की संस्कृति को लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा।

एनिमल वेलफेयर बोर्ड के नोटिस में कहा गया है, सभी गाय प्रेमी 14 फरवरी को गौ माता के महत्व को ध्यान में रखते हुए और जीवन को खुशहाल और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रखते हुए ‘काउ हग डे’ के रूप में मना सकते है ।

आइए जानते हैं कि ही क्या है पशु कल्याण बोर्ड और क्यो cow Hug Day मानने के लिए कह रहे है।

भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ( AWBI ) भारत सरकार का एक संवैधानिक निकाय है, जिसे पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 (पीसीए एक्ट) के अंतर्गत स्थापित किया गया था। यह निकाय केंद्र सरकार और राज्य सरकार को पशुओं के कल्याण संबंधी मामलों में सलाह देने का काम करता है, सीधे समझे तो पशुओं का भला किसमें हैं, यह बताने का काम करता है. यह निकाय पीसीए एक्ट और इस कानून के अंर्गतम बनाए गए नियमों के कार्यान्वयन संबंधी मामलों को भी देखता है ।

विभाग की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि पश्चिमी संस्कृति के भारी प्रभाव के कारण वैदिक परंपराएं लगभग विलुप्त होने के कगार पर हैं। ऐसे में इस वक्त संस्कृति को बचाने की जरूरत है। यही वजह है कि विभाग की तरफ से यह फैसला लिया गया है।

गाय को गले लगाने के पीछे के रहस्य का वैज्ञानिक महत्व ।


बता दें कि पशु कल्याण बोर्ड की इस अपील में वैज्ञानिक महत्व छिपा हुआ है। कई स्टडीज में पाया गया है कि गाय को गले लगाना सिर्फ उनकी सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि इंसानों की हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा है। इससे शरीर को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और तनाव कम करने वाले ऑक्सिटॉसिन हार्मोन भी बढ़ते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *