Mandsaur breaking news : मंदसौर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव अलावदा खेड़ी में बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत करने पर पिता और भाई को आरोपी ने मारपीट की शुक्रवार को आदिवासी पीरुलाल और पड़ोस में रहने वाले दशरथ सिंह के बीच मामूली विवाद हो गया विवाद में आरोपी दशरथ पुत्र प्रह्लाद सिंह राजपूतराजपूत ने पिरूलाल और उनके पुत्र सुमन को लाठी से जमकर पीटा दोनों को इस तरह पिटा की हालत गंभीर जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है बेटे सुमन की हालत गंभीर थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया था। उदयपुर में इलाज के दौरान सुमन ने दम तोड़ दिया

पूर्व में बेटी से हुई छेड़छाड़ का विरोध करने पर रंजीत रखते थे कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले आरोपी दशरथ ने पीरुलाल की बेटी से छेड़छाड़ की थी इसकी शिकायत पीरुलाल ने की थी बाद में गांव वालों की समझाइश पर आपसी समझौता हो गया था लेकिन आरोपी ने इसकी रंजीत पाल रखी थी शुक्रवार को मामूली कहासुनी के बाद आरोपी ने लाठी से बाप बेटे को पीट दिया सिर में गंभीर चोट के बाद दोनों को नाजुक हालत में उदयपुर रेफर किया है पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है
Like to Read :- Kisan News:सुबह से कतार में लगे रहे किसान,काउंटर पर पहुंचे तो वापस भगाया,डीएपी खाद की किल्लत