भोपाल में जंबूरी मैदान में आंदोलन कर रहे जीवन सिंह शेरपुर के गांव में पिपलौदा से 6 किलोमीटर दूर शेरपुर में मांगो को लेकर फुतला दहन किया जा रहा है आंदोलन आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग, जातिगत आरक्षण की पुन: समीक्षा व एट्रोसिटी एक्ट के विरोध सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर रविवार को जंबूरी मैदान में करणी सेना परिवार सर्व समाज की महारैली और जन आंदोलन आयोजित किया करणी सैनिक द्वारा रैली निकालकर सर्व समाज के इकट्ठे हो कर भोपाल में जंबूरी मैदान में प्रदर्शन किया । जिसमें 21 सूत्रों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था
जिसको लेकर आज जीवन सिंह शेरपुर के गांव में आज मांगे नहीं मानी गईं शेरपुर में सर्व समाज ने मिलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, सांसद सुधीर गुप्ता, जावरा क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र पांडे तीनों का पुतला दहन किया साथ ही शेरपुर मुख्य मार्ग को रोक कर प्रदर्शन किया और पुतला दहन कर शिवराज सिंह चौहान के मुर्दाबाद के नारे लगाए ।
वही उदर भोपाल में जंबूरी मैदान मे सभी सर्व समाज द्वारा मांगो को लेकर आंदोलन किया जा रहा है । ओर ग्रामीणों द्वारा चेतावनी दी गई की आज तो यहां पुतला दहन किया गया है आगे वह जावरा मेन हाईवे रोड रोका जाएगा इसकी सारी जवाबदारी प्रशासन की रही!