मध्य प्रदेश मे एक अजीबो गरीबो मामला सामने आया है याह मनत पूरी नही होने पर युवक ने मंदिर मे तोड़फोड़ की है ऐसे मे पुलिस ने मामला दर्ज करके युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है
भोपाल : इंदौर के दो मंदिरों तोड़फोड़ के आरोपी को पुलिस ने 24 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है , पुलिस के एक अधिकारी ने शुरूआती पुछताज हवाले बताए की भगवान से मनत मांगी थी बचपन के एक एक्सीडेंट मे आंखे खराब हो गई थी आंखे ठीक होने की मनत पूरी नही होने पर युवक को गुस्सा हो गया था
क्या है पूरा मामला जानिए मीडिया के अनुसार
इस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रशांत चौबे ने शुक्रवार को बताया है हाल ही में देर रात चंदन नगर और छतरी पूरा के दो मंदिरों में तोड़फोड़ कर प्रतिमा खंडित करने से मामले में शुभम केथवास 24 साल के युवक गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया है की शुरुआती पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया है कि बचपन में एक दुर्घटना मैं उसकी एक आंख खराब हो गई थी तो उसने भगवान से मन्नत मांगी थी की उसी यह एक आंख सही हो जाए
आरोपी पहली नजर में मानसिक रुप से अस्थित नजर आ रहा था
हालाकि मामले में चौबे ने कहा है कि हमने शुभम से पुछताज मैं बताया गया है कि उसकी ये प्रार्थना पूरी ना होने पर वह दुखी था। हालाकि मंदिरों में तोड़फोड़ के मामले की संवेदनशील से जांच कर रहे है। उन्होंने कहा है कि आरोपी पहली नजर में मानसिक रुप से अस्थित नजर प्रतीत होता है।
ऐसे में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया है कि शुभम के पिता की छोटी सी हार्डवेयर की दुकान है। और बताया है कि आरोपी कुछ काम नहीं करता है यहां वहां घूमता रहता है चौबे ने बताया है कि शुभम के खिलाफ भारतीय दंड विधान के द्वारा धारा 295 ए (किसी वर्ग के धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर किए गए कार्य ) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है