Mp News Today: शाजापुर जिला अस्पताल में बीती रात फिर 1 मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। CCTV कैमरे में मोबाइल चोरी करते हुए बदमाश कैद हुआ है। जिला अस्पताल में लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। एक सप्ताह में अस्पताल में 3 घटनाएं सामने आई। पहले अस्पताल में लगी बायोमेट्रिक मशीन चोरी हुई, इसमें भी एक महिला का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। जिसमें वह मशीन चोरी करके ले जा रही है, उसके बाद वाहन पार्किंग स्थल से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया और अब तीसरी घटना मोबाइल चोरी की हो गई। अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इतनी घटनाओं के बाद भी अस्पताल प्रबंधन कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा था।
पत्नी की डिलेवरी के लिए आया था
मोहन बड़ोदिया तहसील के रहने वाले गोपाल जाटव पत्नी की डिलेवरी के लिए अस्पताल में आया था। मंगलवार को रात 11 बजे मोबाइल चार्जिंग पर लगाया और इसी दौरान उन्हें नींद आ गई। सुबह देखा तो मोबाइल गायब मिला। सीसीटीवी कैमरे में देखा तो एक बदमाश मोबाइल चोरी करके ले जा रहा है। मोबाइल चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अभी तक इस मामले में पुलिस और अस्पताल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की है।