Neemuch news Today
जीरन थाना क्षेत्र के सकरग्राम और हड़कियांखाल फोर लेन पर शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें ट्राले और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, इसमें बाइक सवार 3 युवकों में से 1 की मौत हो गई, वहीं 2 अन्य गंभीर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद इंदौर रैफर किया गया है।जिला अस्पताल और परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार तुषार पिता अशोक जैन उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी विकास नगर 14/4 अपने दो दोस्त विजय पिता दिलीप प्रजापति उम्र 28 वर्ष निवासी बगीचा नंबर 10 नीमच और अंकित धाकड़ निवासी कंजार्डा के साथ रतलाम से नीमच लौट रहा था। इसी दौरान हरकीया खाल सकरग्राम के बीच 4 लाइन पर ट्राले से टक्कर हो गई।
मृतक तुषार जैन
घटना में तुषार जैन की मौत हो गई, वहीं विजय और अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद दोनों गंभीर घायलों को इंदौर के लिए रैफर किया गया है। वहीं तुषार का जिला अस्पताल में शव परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि तुषार गराडू लेने के लिए गुरुवार को बाइक से अपने दोस्तों के साथ रतलाम गया था और शुक्रवार को वापसी के समय यह हादसा हो गया।