मंदसौर न्यूज़: मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले गांव नंदावता के पास स्थित शिवना नदी डैम से एक लाश बरामद होने का मामला सामने आया है। डैम के पास जब लोगों को किसी महिला का शव दिखा तो ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही भावगढ़ थाना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को बरामद किया। जानकारी के माध्यम से महिला की पहचान दलोदा अंबिका नगर निवासी रेखा नायक के रूप में हुई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
मंदसौर न्यूज़: जांच के दौरान साक्ष्य व पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने राजा खेड़ी निवासी नंदकिशोर पाटीदार को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी नंद किशोर पाटीदार ने ही महिला का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका महिला के साथ पारिवारिक संबंध था और वर्ष 2017 से वह एक दूसरे को जानते थे। महिला के साथ नोटरी कर उसने शादी भी कर रखी थी। घर निर्माण के लिए मृतिका ने जब आरोपी से ₹20000 मांगे तो आरोपी ने पैसे देने की कहकर उसे शिवना डैम नंदावता पर बुलाया। दोनों शिवना पुलिया पर आएं और आरोपी महिला को समझाने लगा लेकिन महिला ने आरोपी की बात नहीं मानी। इस पर आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पानी में फेंक वहां से भाग निकला। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।