Cricket News: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के एक फैन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के एक सपोर्टर की हत्या कर दी है। मामला तमिलनाडु के आरियालुर का है।
Cricket News: मिली जानकारी के मुताबिक मृतक पी विग्नेश (24 साल) RCB और विराट कोहली का मजाक उड़ा रहा था। इससे गुस्साए कोहली के फैन और आरोपी धर्मराज ने शराब की बोतल उसके सिर में मार दी। वह उसे क्रिकेट बैट से भी मारने लगा। घटना 11 अक्टूबर की है।
Cricket News: कीलापालुर पुलिस के मुताबिक रोहित शर्मा का प्रशंसक विग्नेश और विराट कोहली का समर्थक धर्मराज मल्लूर के पास सिडको इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास एक खुले क्षेत्र में क्रिकेट पर चर्चा कर रहे थे। दोनों ने शराब भी पी रखी थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विग्नेश IPL टीम मुंबई इंडियंस का समर्थन कर रहा था, जबकि धर्मराज RCB के समर्थन में था।
Cricket News: थोड़ी देर में दोनों की चर्चा बहस में बदल गई। बहस के दौरान विग्नेश ने कोहली और RCB का मजाक उड़ाया और इसे धर्मराज बर्दाश्त नहीं कर पाया और उस पर पहले बोतल से हमला किया और फिर क्रिकेट के बैट से सिर पर मारा। इसमें विग्नेश की मौत हो गई। इसके बाद #अरेस्ट विराट कोहली सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगा।
पहले भागा फिर पकड़ा गया आरोपी
Cricket News: विग्रेश की मौत के बाद धर्मराज मौके से भाग निकला। उसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विग्रेश की मौत के बाद धर्मराज मौके से भाग निकला। उसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अगले दिन सुबह काम पर जा रही कारिगरों ने निग्नेश की बॉडी देखी और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
दोनों में पहले भी होती थी बहस
इससे पहले IPL के दौरान पहले भी कोहली और रोहित में बेहतर क्रिकेट कौन…इस बात पर बहस होती थी। इतना ही नहीं, IPL के दौरान जिसकी टीम हारती थी वो शराब पिलाता था।