मध्यप्रदेश न्यूज़:- शिवपुरी जिले में मेंटेनेंस के नाम पर लगातार बिजली कटौती विद्युत वितरण कंपनी शिवपुरी कर रही है। गुरुवार को फिर एक बार विद्युत वितरण कंपनी आवश्यक रखरखाव का कार्य करने के लिए 33 केवी रातौर और गाजीगढ़ फीडर पर 6 अक्टूबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
मध्यप्रदेश न्यूज़:- 33 केवी फीडरों के बंद रहने से 6 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33 केवी उपकेंद्र रातौर, लालगढ़, गाजीगढ़, रसैरा और फूलीपुरा क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। क्षेत्र में की जाने वाली बिजली कटौती की सूचना विद्युत वितरण कंपनी ने जारी की है। जिससे अंचल के लोगों को बिजली कटौती के बारे जानकारी रह सके।