Madhya Pradesh News: सनावद से खरगोन आ रही एक बस ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस के नीचे फंसने से युवक कई किलोमीटर तक घसीटता चला गया। इस सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शहर के पटेल नगर में बस में सवार यात्रियों को उतारने के दौरान बस के नीचे फंसा युवक दिखाई दिया। हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही थी।
Madhya Pradesh News: इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ हुई जमा। घटना की सूचना मिलते ही जैतापुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण आर्य और खरगोन टीआई बीएल मंडलोई मौके पर पहुंचे। इस हादसे में मृत हो चुके युवक के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। चौकी प्रभारी आर्य ने बताया कि यात्री बस सनावद से खरगोन की ओर आ रही थी। घटना के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर लिया। जैतापुर पुलिस हादसे में मृत हुए युवक की जानकारी जुटा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई थी। जिसे पुलिस ने हटाया और मार्ग पर आवागमन सुचारू किया।