नवरात्रि स्पेशल:- फ्लाइट लेट थी, अनाउंसमेंट सिस्टम पर धुन बजाई तो यात्री, स्टाफ और एयर होस्टेस खेलने लगे गरबा

नवरात्रि स्पेशल:- राजा भोज एयरपोर्ट का नजारा रविवार शाम 7 बजे रोज से बहुत ही अलग था। अनाउंसमेंट सिस्टम पर गरबे की धुन बज रही थी। वहां बनाए गए घेरे में फ्लाइट का इंतजार कर रहे कुछ यात्री, ग्राउंड स्टाफ, सिक्योरिटी स्टाफ और कुछ एयर होस्टेस मिलकर गरबा कर रहे थे।

नवरात्रि स्पेशल:- इसका यात्रियों और एयरपोर्ट के अधिकारियों-कर्मचारियों ने खूब आनंद लिया। दरअसल, इंडिगो की अहमदाबाद फ्लाइट तय समय शाम 6:45 बजे के बजाय शाम 7:05 बजे टेकऑफ हुई थी। इस 20 मिनट के अंतराल में लोगों ने गरबा खेलकर एंजॉय किया।

ऐसे आया आइडिया…

नवरात्रि स्पेशल:- भोपाल के आनंद सबधानी भी अन्य यात्रियों के साथ फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे। अपने साथ बैठे एक यात्री से उन्होंने यह आइडिया शेयर किया। शुरुआत में दो-तीन लोग बिना धुन के ही गरबा करने लगे। उन्हें देख एयरपोर्ट स्टाफ और एयर होस्टेस भी घेरा बनाकर डांस करने लगे।

नवरात्रि स्पेशल:- एक यात्री ने रिक्वेस्ट कर मोबाइल के ब्लूटूथ से अनाउंसमेंट सिस्टम पर गरबा की धुन लगा दी। इससे उनका उत्साह दोगुना हो गया। देखते ही देखते गरबा करने वालों का घेरा और भी बड़ा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *