Mandsaur Today News: सीतामऊ के सुरजनी गांव में गरबा पांडाल पर पथराव करने वालों के घर पर चले बुलडोजर, देखें विडियो

मंदसौर न्यूज़:- सीतामऊ सुरजनी गांव में कुछ बदमाशों ने गरबा पंडाल पर पत्थरों से हमला कर दिया। नवरात्रि के दिनों में माता की आराधना होती है और भक्तजन पूरी श्रद्धा से पूरे 9 दिनों मे माता के इस पर्व को मनाते है और गरबा खेलते हैं,लेकिन समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो भक्ति भाव की साधना को बिगाड़ने में लगे रहते हैं । ऐसा ही एक मामला सीतामऊ के सुरजनी गांव में देखने को मिला है। मंदसौर के सूरजनी गांव में कुछ बदमाशों ने गरबा पांडाल पर पथराव कर दिया। सूरजनी गांव में चल रहे गरबे के दौरान कुछ लोगों ने दूर से ही पथराव करना शुरू कर दिया लगातार पत्थरों की बारिश से पांडाल भर गया । पथराव की शिकायत ग्रामीणों ने सीतामऊ थाने में की। इसके बाद पुलिस आई और मामले को संभाला।

मंदसौर न्यूज़:- शिकायत की सुनवाई के तौर पर एस डी एम संदीप शिवा ने अपनी टीम बनाई और टीम के साथ मिलकर पथराव करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। गरबा पांडाल पर पत्थर फेंकने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है और अब उन पर प्रशासनिक तरीके से कारवाई की जाएगी। एस डी एम संदीप शिवा बताया कि आरोपी कई दिनों से गरबा पांडाल पर हमला करने की प्लानिंग कर रहे थे। उनका टारगेट विशेष रूप से किसी सामाजिक दल को हानि पहुंचाना था।

सुरजनी में बुलडोजर से आरोपियों के घर तोड़ते हुए

योगी की राह पर चले शिवराज

मंदसौर न्यूज़:- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे बुलडोजर अब शिवराज सिंह भी अपने प्रदेश में चला रहे हैं। उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने के आदेश दिए थे वैसे ही सूरजनी गांव में पंडाल पर हमला करने वाले व्यक्तियों पर मुख्य रूप से कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बुलडोजर चलाएं गए। बुधवार को एस डी एम संदीप शिवा, तहसीलदार वैभव जैन और टीआई दिनेश प्रजापति भारी पुलिस बल के साथ सूरज ने गांव में आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने के लिए पहुंचे । इस बीच गांव वालों की भारी भीड़ मौजूद रही । आरोपियों के घरों को बुलडोजर से नेस्तनाबूद किया जा रहा था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *