मंदसौर शिव महापुराण कथा:- मंदसौर कॉलेज ग्राउंड परिसर में पंडित प्रदीप जी मिश्रा के मुखारविंद से हो रही श्री शिव महापुराण कथा में छठे दिन भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। टेंट बढ़ाने के बाद भी पांडाल छोटे पड़ गए। रविवार को कथा का समापन होगा इससे पहले हर श्रद्धालु पांडव पर पहुंचकर कथा सुनना चाहते हैं। श्री शिव महापुराण कथा को लेकर आसपास के श्रद्धालुओं में काफी उत्साह था। कथा के शुरू दिन ही पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भर गए थे। इसके बाद आयोजनकर्ताओ द्वारा रोजाना टेंट बढाए जा रहे हैं। इसके बाद भी रोजाना इतनी भीड़ आ रही है कि पांडाल छोटे पड़ते जा रहे हैं। अंडाल
हर दिन करीब 500 श्रद्धालु हो रहें बिमार
मंदसौर शिव महापुराण कथा:- पंडाल में श्रद्धालुओं को हवा और पानी नहीं मिलने के कारण एवं अत्यधिक भीड़ होने के कारण श्रद्धालु बीमार पड़ रहे हैं। रोजाना करीब 500 श्रद्धालु कथा के दौरान बीमार पड़ रहे हैं जिनका मैदान पर ही स्थित ओपीडी में और गंभीर स्थिति होने पर जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीमार मरीजों को उपचार देने में सहायता की जा रही है। मंदसौर में श्री शिव महापुराण कथा के दौरान छ दिनों में करीब 6 हजार श्रद्धालु बिमार हो गए। स्वास्थ्य विभाग में अलग-अलग टीमें बनाई गई थी। मरीजों में अधिकतर घबराहट, उल्टी और दस्त के थे।