मध्यप्रदेश न्यूज़:- रीवा शहर में एक नशेड़ी भाई को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। बताया गया कि आरोपी ने अपनी बहन से शराब के लिए रुपए मांगे थे। लेकिन बहन ने मना कर दिया। जिससे आरोपी आक्रोशित होकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। जान बजाकर थाने पहुंची बहन ने भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल समान पुलिस ने आरोपी को पकड़कर केंद्रीय जेल भेज दिया है। ये घटना समान थाना क्षेत्र के मानस नगर की है।
मध्यप्रदेश न्यूज़:- मिली जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त को फरियादिया प्राची मिश्रा पुत्री स्वर्गीय लोकनाथ मिश्रा 30 वर्ष निवासी मानस नगर शिकायत लेकर समान थाने पहुंची। कहा कि सुबह 9 बजे अपने कमरे से बाथरूम जा रही थी। तभी बड़ा भाई मनीष मिश्रा आया। उसने आते ही शराब पीने के लिये 500 रुपए मांगे। हालांकि मैंने पैसे देने से मना कर दिया। जिसके बाद वह मां-बहन की गंदी-गंदी गाली देने लगा।
वेश्यावृत्ति के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी
मध्यप्रदेश न्यूज़:- उसने मुझे ड्रग तस्करी के झूठे केस और वेश्यावृत्ति में जेल भेजवाने की धमकी दी। साथ ही सामने रखी बाल्टी और पुरानी टूबलाईट से मारपीट करने लगा। जिससे मेरे दाहिने हाथ और दोनों पैर के जांध में चोट आई है। मारपीट के बाद मैं रिपोर्ट करने के लिए थाने चलने लगी। ऐसे में वह घर के गेट में ताला लगाकर मुझे अंदर कैद कर दिया। धमकी देते हुए कहा कि अगर बाहर गई तो जान से खत्म कर दूगां।
घर के अंदर गया तो भागकर पहुंची थाने
मध्यप्रदेश न्यूज़:- काफी समय बाद जब आरोपी भाई दूसरे कमरे में चला गया। तब मैं थाना रिपोर्ट करने आई हूं। अंतत: समान पुलिस ने अपराध क्रमांक 320/2022 आईपीसी की धारा 342, 327, 294, 323, 506 का प्रकरण कायम किया। फिर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया तो उंगली में फ्रैक्चर आया। जिसके बाद आईपीसी की धारा 325, 329 बढ़ाई गई।
शातिर अपराधी है भाई
मध्यप्रदेश न्यूज़:- पुलिस के मुताबिक मनीष मिश्रा पुत्र स्वर्गीय लोकनाथ मिश्रा 34 वर्ष निवासी मानसनगर अपराधिक किस्म का है। उसके खिलाफ पहले से तीन अपराध दर्ज है। फिर भी बड़े भाई को शनिवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया है। फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश कर केन्द्रीय जेल रीवा भेज दिया है।