
मुंबई। BIGG boss 13 फेम Shahnaz got शहनाज शहनाज गिल के नए लुक ने उनके सभी फैन को उनका दीवाना बना दिया उनका ये न्य लुक लोगो को काफी पसंद आया काफी नए फैन भी उनके दीवाने बन रहे है उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरें पोस्ट की है। शहनाज ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों का एक सेट पोस्ट किया, जिसमें वह काले रंग की शॉर्ट ड्रैस पहने नजर आ रही हैं।
शहनाज ने अपने लुक को रीडिंग ग्लास, लेपर्ड प्रिंट के स्टाल और बॉब हेयर के साथ पूरा किया है।
उन्होंने कैप्शन दिया, “कुछ कहानियों और चीजों के साथ जल्दबाजी नहीं कर सकते हैं। अक्सर करीब रहना और यात्रा का आनंद लेना सबसे अच्छा होता है”
शहनाज और उनके ‘BIGG BOSS’ के करीबी दोस्त और अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी’ में मेहमान बनकर पहुंचे थे।