SBI Bank Loan interest: सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया 7.65% ब्याज पर दे रहा कर्ज, लोन लेते समय इसकी अवधि का भी रखें ध्यान

SBI Bank Loan interest

इस दिवाली अगर आप कार लेने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपका ये जानना जरूरी है कि कौन-सा किस ब्याज दर पर लोन दे रहा है। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया इस समय 7.65% सालाना ब्याज पर कार लोन दे रहा है। हम आपको बता रहे हैं कि देश के प्रमुख बैंक किस ब्याज दर पर कार लोन दे रहे हैं।

यहां देखें कौन-सा बैंक किस ब्याज दर पर दे रहा लोन

बैंक ब्याज दर कितना लोन मिलेगा
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया 7.65% से शुरू गाड़ी की कीमत का 90% तक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7.75% से शुरू गाड़ी की कीमत का 85% तक
SBI 7.85% से शुरू गाड़ी की कीमत का 85% तक
ICICI बैंक 8.00% से शुरू गाड़ी की कीमत का 100% तक
एक्सिस बैंक 8.20% से शुरू गाड़ी की कीमत का 100% तक
बैंक ऑफ बड़ौदा 8.45% से शुरू गाड़ी की कीमत का 90% तक

लोन की अवधि का रखें ध्यान

कार लोन लेने से पहले लोन की अवधि तय करना जरूरी होता है। यह अवधि आप अपनी मंथली इनकम के अनुसार तय कर सकते हैं। मासिक खर्च के बाद आपके पास कितने पैसे बचते हैं जिससे आप EMI का भुगतान कर सकते हैं, इसके अनुसार ही आप लोन की अवधि तय कर सकते हैं। जितना हो सके उतनी कम अवधि के लिए लोन लेना चाहिए, लोन को ज्यादा लंबा नहीं खींचना चाहिए।

ज्यादा समय के लिए लोन लेने पर देना होता है ज्यादा ब्याज

आमतौर पर कार लोन अधिकतम 8 साल के लिए लिया जा सकता है, लेकिन ज्यादा समय, यानी 7 से 8 साल के लिए लोन लेने पर आपको ज्यादा ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। ये ब्याज दर कम समय (3 से 4 साल) वाले लोन की ब्याज दर से 0.50% तक ज्यादा हो सकती है।

ज्यादा समय के लोन पर ज्यादा ब्याज 

SBI Bank Loan interest today

गाड़ी बेचने में भी हो सकती है परेशानी

अगर आप 8 साल के लिए कार लोन लेते हैं, लेकिन आप 5 साल बाद ही कार को बेचना चाहते हैं तो आपको पहले पूरा लोन चुकाना होगा या लोन दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर कराना होगा। इसके लिए आपको बैंक के चक्कर काटने पड़ सकते हैं।

One thought on “SBI Bank Loan interest: सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया 7.65% ब्याज पर दे रहा कर्ज, लोन लेते समय इसकी अवधि का भी रखें ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *