सरसो मंडी भाव : सभी किसान भाइयो को आज मध्य प्रदेश की सभी मंडियों में सरसो का भाव क्या रहा क्या तेजी या मंडी देखने को मिली यह देखने को मिलेगा इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा किसान भाइयो तक शेयर करे और देखते है सरसो के भाव
Sarso ke Bhav: सरसो के भाव में देखे तेजी मंडी मध्य प्रदेश के सभी मंडियों के सरसो के भाव देखें
नोहर 5601-5950,
संगरिया 5280-5901,
पदमपुर 5491-6029,
रायसिंहनगर 5300-6151,
गजसिंहपुर 5420-5964,
घड़साना 5100-5985,
सरदारशहर 5600,
गोलूवाला 6012,
हनुमानगढ़ 35.5
लैब 5326,
रावला 5400-5900,
अनूपगढ़ 5100-5862,
सूरतगढ़ 5105-5671
श्री गंगानगर 5350-6171,
देवली 5400-6245,
ऐलनाबाद 5100-6087,
सिरसा 5000-5840,
भट्टू 6200,
आदमपुर 5990,
हिसार 5900,
चरखी दादरी 6150/6200,
अबोहर 4850-5775 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया।
सरसों की दैनिक आवक बढ़ी
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक सोमवार को बढ़कर तीन लाख बोरियों की हुई, जबकि शनिवार को इसकी आवक 2.50 लाख बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 1.25 लाख बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 30 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 50 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 25 हजार बोरी तथा गुजरात में 15 हजार बोरी तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 55 हजार बोरियों की आवक हुई।
One thought on “Sarso ke Bhav: सरसो के भाव में देखे तेजी मंडी मध्य प्रदेश के सभी मंडियों के सरसो के भाव देखें”