वर्तमान में हमारे देश में त्योहार का सीजन चल रहा है और खासकर दीपावली का जिसमें सभी लोग नई बाइक या कार लेने की सोचते हैं और सभी कंपनियां भी अपने उपभोक्ताओं को अच्छे-अच्छे ऑफर प्रदान करती है। ऐसे समय में लोग वाहन जमकर खरीद रहें हैं। वाहन निर्माता कंपनियां भी इस सीजन में खूब वाहन लांच कर रहीं हैं। Royal Enfield की बात करेंतो इस कंपनी ने इस वर्ष के शुरुआत से ही अपनी बाइक के मॉडल्स बाजार में लांच करने की पूरी तैयारी की हुई है। इसके अलावा त्योहार की सीजन पर यह कंपनी लोगों को ऑफर भी प्रदान कर रही है।कंपनी ने इस वर्ष अपनी कुछ बाइकों को लांच किया तथा यह वर्ष समाप्त होने से पहले वह अपनी कुछ अन्य बाइकों को भी लांच करेगी,जिनका लुक और फीचर्स लोगों को काफी पसंद आएंगे। हाल फिलहाल में लांच की जाने वाली Super Meteor क्रूज़र बाइक भी है जो की 600 cc की है। हालही में रोडटेस्टींग के दौरान इस बाइक की एक झलक देखने को मिली थी।
Super Meteor क्रूज़र बाइक के तगड़े फीचर्स जान लीजिए
Royal Enfield New Bike: आपको बता दें की अगले महीने Royal Enfield बाजार में तगड़े फीचर्स और लूट के साथ नई बाइक लांच करने वाली है। हालांकि अभी कंपनी ने किसी तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन जानकारों की मानें तो अगले माह 18 से 20 तारीख को गोवा में होने वाले राइडर मेनिया में Royal Enfield अपनी Super Meteor क्रूज़र बाइक को लांच कर सकती है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार यह बाइक अगले माह इटली के मिलान में 8 से 13 तारिख को होने वाले EICMA 2022 में लांच हो सकती है। इस बाइक में तगड़े फीचर्स और लुक बताए गए हैं।
EICMA 2022 में आपको मिल सकते हैं यह फीचर्स
Royal Enfield: फीचर्स की बात करें तो हमें इस बाइक के पीछे फेंडर पर गोल LED टेललाइट मिलती है। इसके साथ में टर्न इंडीकेटर्स का इस्तेमाल भी किया गया है। ट्विन एग्ज़ॉस्टस का उपयोग भी इस बाइक में किया गया है। इस बाइक में आपको गोल LED हेडलाइट के साथ टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, निचली सीट, लंबे हैंडलबार्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। ब्रेक्स, डुअल चैनल ABS, फ्रंट एंड रियर डिस्क-ब्रेक्स, असिस्ट क्लच, सेमी-डिजिटल ट्रिपल नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स भी इस बाइक में आपको दिए जाते हैं। इस प्रकार से रॉयल इनफील्ड द्वारा इस बाइक को लुक और फीचर्स में शानदार बनाया गया है। इस बाइक का लुक देखकर ही लोगों को यह पसंद आने लगी है।
जोरदार फीचर्स के साथ फिर से बाजार में आ रही है
Royal Enfield: इस बाइक के दाम इतने कम की हैरान हो जाएंगे। 650 सीसी का इंजन इस बाइक में इस्तेमाल किया जाता है। इससे बाइक को 47.65PS पावर और 52Nm का टॉर्क मिलेगा। इसके अलावा 6-स्पीड गियरबॉक्स भी इसमें मिलता है। माना जा रहा है की इस बाइक के शुरूआती मॉडल की कीमत 3-3.5 लाख रुपये तक की होगी। दीपावली के ऑफर पर कंपनी इस बाइक पर अपने उपभोक्ताओं को ऑफर भी प्रदान कर सकती है। अगर आप अभी दीपावली के पर्व पर अच्छी बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।
One thought on “जोरदार फीचर्स के साथ बाजार में आ रही है Royal Enfield, दिवाली पर इसके दाम इतने कम, जल्द देखिए”