Madhya Pradesh News: पुलिस ने 38 स्थानों पर दी दबिश, 41 आरोपियों से जब्त की 339 लीटर शराब

Madhya Pradesh News: नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने पिछले 24 घंटे में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 41 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। जिसमें 41 आरोपियों से कुल 339 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही के साथ-साथ आम जनता एवं बच्चों के बीच नशे से मुक्ति पाने के लिए जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल, कॉलेज, बाजार, धार्मिक स्थलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सोशल मीडिया आदि में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

बिछिया पुलिस ने किया एक किलो गांजा जब्त

Madhya Pradesh News: थाना प्रभारी बिछिया एवं स्टाफ द्वारा गणेश प्रसाद झारिया पिता कातू झरिया निवासी करंजिया थाना बिछिया के कब्जे से करीब एक किलो गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। साथ ही अवैध शराब के मामले में 10 आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं। हेलमेट नहीं पहनने वालों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई की गई। साथ ही हेलमेट नहीं पहनने वालों को फूलों का गुलदस्ता देकर समझाइश दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *