Drink and Drive: बगैर हेलमेट और शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, अवैध कच्ची शराब बरामद

Madhya Pradesh news: नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब और बगैर हेलमेट गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ नर्मदापुरम में अभियान जारी है। पिछले पांच दिनों से पुलिस जिलेभर में कार्रवाई कर रही। बुधवार को जिलेभर में शराब पीकर गाड़ी चलाने, सार्वजनिक स्थान पर शराब, गांजा पीने वाले 22 प्रकरण दर्ज किए गए। जिसमें 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Madhya Pradesh news: एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गांजा सेवन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध 10 चालानी कार्रवाई की। बिना हेलमेट वाहन चालकों के 79 चालान बनाए जाकर 19750 रूपये का राजस्व वसूला गया। 25 सार्वजनिक स्थानों पर नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम कर शपथ दिलाई गई।

शराब तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार

Madhya Pradesh news: पथरोटा थाना पुलिस ने शराब तस्करी करते दो आरोपी को पकड़ा। आरोपी राधेलाल प्रजापति (41) एवं भूरा सिंह (28) दोनों निवासी ग्राम नागपुर कलां के कब्जे से करीब 80 लीटर अवैध कच्ची महुआ भट्टी शराब जप्त की। जो 4 प्लास्टिक के डब्बे में शराब भरकर परिवहन कर रहे थे। थाना प्रभारी प्रवीण चौहान की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *