PM Kisan Yojana 12th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले 2 हजार रुपये की किस्त का लाभार्थी किसानों को बेसब्री से इंतजार है. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 12वीं किस्त अब जल्द ही जारी होने वाली है. केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले ही करोड़ों किसानों के खाते में सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर करने का फैसला किया है. कृषि मंत्रालय के मुताबिक, पीएम मोदी 17 अक्टूबर यानी सोमवार को किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी करेंगे.

केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान कुछ ही देर बाद किसानों के खाते में आएगी 12वीं किस्त
किसान सम्मान निधि यानी पीएम किसान योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी करेंगे. पीएम किसान योजना के तहत पात्र भूमिधारक किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ मिलता है. इस स्कीम के लाभार्थियों के खातों में हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन किस्त ट्रांसफर की जाती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई, 2022 को पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त जारी की थी. पीएम मोदी ने सम्मान निधि की 11वीं किस्त के रूप में 21,000 करोड़ रुपये जारी किए थे. बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री ने 2019 में की थी. इस योजना के पैसे लाभार्थी किसानों के खाते में सीधे पहुंचता है. अभी तक पीएम किसान के योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद के तौर पर 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ प्राप्त हो चुका है