मंदसौर न्यूज़: हाल ही में सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते हुए हवा में फायरिंग का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हवा में फायरिंग करने वाला युवक कोई और नहीं बल्कि मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र का रहवासी है। आरोपी ने हवा में पिस्टल लहराते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था। इस पर पिपलिया मंडी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
मंदसौर न्यूज़: पिपलिया मंडी थाना टीआई नरेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर हवा में पिस्टल लहराते हुए एक युवक का विडियो वायरल हो रहा था। विडियो को देख पुलिस हरकत में आई और कार्यवाही करते हुए आरोपी दशरथ पिता रतनलाल गुर्जर उम्र 45 वर्ष निवासी खेड़ा खदान को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अवैध पिस्टल से हवा में फायरिंग का यह वीडियो अपने दोस्तों की मदद से मोबाइल पर शूट करवाया था। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते हुए पुलिस पर पहुंच गया और पिपलिया मंडी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
