मध्यप्रदेश न्यूज़: मुरैना में गुरुवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया और धमाका हो गया। इस दौरान घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 की हालत काफी गंभीर है। पटाखे की फेक्ट्री में धमाके का समय सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरी बिल्डिंग ढह गई। बिल्डिंग के मलबे में कई लोग दब गए। अब तक 7 लोगों को बाहर निकाला गया है। इनमें 9 साल की एक बच्ची भी शामिल है।
मध्यप्रदेश न्यूज़: पुलिस ने बताया कि बानमौर कस्बे की बिल्डिंग में यह धमाका हुआ। मलबे में कुछ लोग अभी भी दबे हुए हैं, जिन्हें बचाने की कोशिशें जारी हैं। मुरैना कलेक्टर बी कार्तिकेय ने बताया कि विस्फोट बारूद से हुआ है या गैस सिलेंडर फटने से यह स्पष्ट नहीं है। इसकी जांच की जा रही है। अभी तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। मौके से सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लोगों की तलाशी करना शुरू कर दी।