मध्यप्रदेश किसान न्यूज़:- पूरे देश भर में प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना नामक उर्वरक सब्सिडी योजना के तहत 2 अक्टूबर 2022 से वन नेशन वन फर्टिलाइजर लागू किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत भारत में एक ही ब्रांड नाम के भारत के अंतर्गत सभी उर्वरक बेचे जाएंगे। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा उर्वरक सब्सिडी योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना रख दिया गया है।
मध्यप्रदेश किसान न्यूज़:- प्रदेश के कई इलाकों में किसानों ने रबी फसल की खेती शुरू कर दी है लेकिन डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने के कारण का मिश्रण करके फसलों की बुआई करनी पड़ रही है। किसानों की यह समस्या अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से खत्म हो जाएगी क्योंकि भारत सरकार द्वारा वन नेशन वन फर्टिलाइजर परियोजना की शुरुआत की गई है। यह योजना लागू होने के बाद सभी किसानों को सभी प्रकार के खाद आसानी से प्राप्त हो सकेंगे। कृषि विभाग के सूत्रों से पता चला है कि किसानों के खेतों में डाले जाने वाले यूरिया डीएपी और अन्य खादो की खामियों के चलते कालाबाजारी की शिकायतें सामने आती है। सरकार द्वारा किसान को खाद की सूचना उपलब्धता रखने के लिए वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत सभी कंपनियों के खाद एक ही ब्रांड में पैकिंग किए जाएंगे। नई पैकिंग पर अधिकतम मूल्य और भारत सरकार द्वारा दी जा रही अनुदान राशि की जानकारी मिल सकेगी।