New Maruti alto : मारुति अब भारतीय बाजार में एक अलग ही अंदाज में नई कार को पेश कर रही है जिसका आकर्षक फीचर जानकर आप भी चकित रह जाएंगे इस कार की खासियत के बारे में हम जानेंगे ऑटोमोबाइल सेक्टर में खलबलि मचाने अब आ रही है नई मारुती आल्टो देगी 40KM तक का माइलेज मारुती कंपनी अब लॉन्च करने जा रही है अपनी नई ऑल्टो कार जो स्विफ्ट गाड़ी को भी कर देगी पीछे। इसकी बुकिंग भी होना शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन या ऑफलाइन टोकन अमाउंट की प्रक्रिया कार लॉन्च से पहले ही शुरू कर दी जाएगी। Maruti Suzuki अपनी 3 कार Alto, Swift और Brezza के अपडेट वर्जन को लॉन्च.जून में लॉन्च किया जाना था। इनमें से ब्रेजा को लॉन्च कर दिया गया है। ऑल न्यू ऑटो इस साल के आखिरी में लॉन्च हो सकती है. दूसरी तरफ नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट अगले साल आपको सड़कों पर दिखेंगे. यह नई आल्टो हल्की, लंबी और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगी
New Maruti Alto : हैरान कर देना वाला देगी माइलेज आप भी इसके फ़ीर्चर देख जो जाओगे खुश
टेस्टिंग के दौरान देखा गया है कि हैचबैक का नया मॉडल मौजूदा वेरिएंट की तुलना में काफी लंबा और ऊंचा दिखाई दे रहा है.यह बॉक्स स्टार को बरकरार रखेगा. वहीं फ्लैटर रूफ लाइन इसे क्रॉसओवर लुक देता है. नई मारुति अल्टो 2022 में हानिकोम्ब मेश पैटर्न के साथ एक नई ग्रील,बड़े स्वेप्ट बैंक, हेड लैंप, नए सी आकार के फाग लैप असेंबली के साथ नया बंपर और एक स्कैल्पटेड पेमेंट बंपर की सुविधा भी है.
Features नए फीचर्स दिखाई देंगे
Electronic Bike: मार्केट में बजाज ला रहीं हैं यह शानदार पल्सर बाइक,जानिए इलेक्ट्रॉनिक पल्सर की कीमत
नई कार के केबिन में कई नए फीचर्स दिखाई देंगे. जैसे कि डैशबोर्ड और सेंट्रल कोनसोल, ऑटोमेकर हैचबैक को टच स्क्रीनस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन और किलेस एंट्री भी मिलेगा. इतने सारे फ़ीचर्स के साथ नई ऑल्टो देगी आपको एक्सीलेंट ड्राइव. ऑल न्यू ऑटो इस साल के आखिरी में लॉन्च हो सकती है. दूसरी तरफ नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट अगले साल आपको सड़कों पर दिखेंगे. यह नई आल्टो हल्की, लंबी और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगी