मंदसौर न्यूज़:- नवरात्रि महोत्सव पर मंदसौर के नालछा माता मंदिर में चूल का आयोजन किया गया। 2 घंटे के बाद तैयार हुई अंगारों से भरी चूल में करीब 45 श्रद्धालु नंगे पैर अंगारों से निकले। कई वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को देखने के लिए लोगों का बड़ी संख्या में जमावड़ा हो गया। प्रतिवर्ष इसी प्रकार नवरात्रि में नालछा माता मंदिर में चूल का आयोजन किया जाता है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होते हैं।
मंदसौर न्यूज़:- नालछा माता मंदिर में हुई इस चूल को देखने के लिए करीब 5000 श्रद्धालु उपस्थित थे। नालछा माता मंदिर में बनाई गई चूल की लंबाई 21 फिट, गहराई डेढ़ फिट और चौड़ाई भी डेढ़ फिट थी। 2 क्विंटल आम,बड़ की लकड़ी सहित अगरबत्ती का बुरादा और अन्य सामग्री से तैयार चूल शाम को जलाया गया। चूल में अंगारे धधकने में करीब डेढ़ घंटा लगा। इसके बाद चूल का पूजन किया गया।शाम 6:20 मिनट पर श्रद्धालु चूल से निकलना शुरू हुए। चूल से 45 श्रद्धालु माता के जयकारों के साथ निकलें।