मोबाइल की लड़ाई में आठ साल के लड़के ने 12 साल के भाई को चाकू मार दिया,

बच्चों का मोबाइल एडिक्शन

कितना खतरनाक हो सकता है, यह झारखंड के कोडरमा जिले से आई इस दुखद खबर से
समझ सकते हैं। एक घर के दो बच्चों के बीच मोबाइल चलाने को लेकर झगड़ा हुआ
तो महज 8 साल के बच्चे ने अपने 12 वर्षीय बड़े भाई को चाकू मार दिया। इलाज
के दौरान घायल बच्चे करण राणा की मौत हो गई।

बताया गया कि कोडरमा जिले के डोमचांच थाना के ग्राम गैठीबाद स्थित
राणा टोला निवासी पप्पू राणा के दोनों बेटे गुरुवार की रात मोबाइल चलाने
के लेकर झगड़ने लगे। इसी दौरान छोटे भाई तरुण कुमार ने रसोई घर से चाकू
लाकर बड़े भाई के पेट में अचानक वार कर दिया। परिजन आनन-फानन में करण को
इलाज के लिए निजी क्लिनिक में ले गए, जहां उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद
परिजनों ने शव को दफना दिया। मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो एसडीपीओ
अशोक कुमार जांच के लिए पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार
शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *