Education News: डाक्टरों की पढ़ाई करने वाले विधार्थियों के लिए एक खुशखबरी है कि अब MBBS की पढ़ाई हिंदी में शुरू होने वाली है। हिंदी में डॉक्टरी की पढ़ाई का यह प्रयोग देश में पहली बार मध्यप्रदेश में हो रहा है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस पहल के लिए सभी मेडिकल विधार्थी और सरकार बेहद उत्साहित है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके समर्थन में अपनी ट्विटर प्रोफाइल की फोटो को भी बदल लिया है।
MBBS in Hindi: मध्यप्रदेश में अब जल्द ही MBBS की पढ़ाई हिंदी में शुरू होने वाली है। मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है, जहां सबसे पहले MBBS की पढ़ाई हिंदी में शुरू होने जा रही है। MBBS की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने के लिए खुद गृहमंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को भोपाल आएंगे और इसकी शुरुआत करेंगे।यह प्रयोग देश में पहली बार मध्यप्रदेश में हो रहा है तो ऐसे में सरकार भी इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके समर्थन में अपनी ट्विटर प्रोफाइल की फोटो को भी बदल लिया है।
Education News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आगामी 16 अक्टूबर से मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा, जहां मेडिकल की पढ़ाई भी हिन्दी में कराई जायेगी।