मंदसौर न्यूज़: मंदसौर जिले की चंदवासा पुलिस चौकी टीम ने एक आरोपी को 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह की सरकार द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई और नशा मुक्ति अभियान के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और आरोपी से पूरे नेटवर्क की पूछताछ की जा रही है।
मंदसौर न्यूज़: प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह के सख्त निर्देश के बाद पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रदेश के सभी शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत मंदसौर जिला अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन के बाद गरोठ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर और सीतामऊ एसडीओपी निकिता सिंह के दिशा निर्देश में कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी शामगढ़ कमलेश प्रजापति और चौकी प्रभारी चंदवासा उप निरीक्षक गौरव लाड़ की की टीम ने अवैध मादक पदार्थ कच्ची शराब के साथ आरोपी मेहरबान सिंह पिता चंद्रसिंह सौंधिया राजपूत निवासी गोपालपुरा से बरामद कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण कर कार्रवाई की गई है। कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक ओपी शेखावत , आरक्षक मंगलेश पाटीदार, आरक्षक कष्ण सिकरवार की सहायनिय भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।