मंदसौर कृषि उपज मंडी:- मंदसौर की कृषि उपज मंडी में 7 अक्टूबर 2022 यानि शुक्रवार को व्यापारियों द्वारा लहसुन और प्याज की निलामी तो की गई लेकिन व्यापारी लहसुन के फिल्ड में निलामी के लिए नहीं पहुंचे। मंदसौर मंडी में उपज की नीलामी सुबह 10 बजे से प्रारंभ हो जाती है लेकिन बीते कल दोपहर तक सोयाबीन लेकर आए किसानों की सोयाबीन निलाम नहीं हुई और किसान इंतजार करते रह गए। कुछ समय तक किसानों ने इंतजार किया और फिर कुछ किसान अपनी शिकायत लेकर मंडी कमेटी पर पहुंचे। मंदसौर मंडी में सोयाबीन की आवक भी काफी अच्छी हुई थी लेकिन व्यापारियों ने निलामी नहीं की। चलिए जानते हैं इसका कारण…
मंदसौर मंडी भाव:- किसानों द्वारा की गई शिकायत के बाद मंडी कमेटी द्वारा व्यापारियों को सूचना दी गई लेकिन व्यापारियों ने मंडी की खराब व्यवस्था से नाराज होकर निलामी के लिए इंकार कर दिया। व्यापारियों से निलामी नहीं करने की वजह पूछी तो व्यापारियों द्वारा बताया गया कि मंदसौर मंडी की व्यवस्था बिगड़ गई है। रात को सिक्योरिटी सही प्रकार से ध्यान नहीं रखता है और कैमरे भी खराब हो रखें है। इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने व्यापारियों के गोदाम के ताले तोड़ दिए और सामान उठाकर ले गए। चोरी की वारदात लगातार दो दिनों से हो रही है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसी से नाराज होकर व्यापारियों ने सोयाबीन निलामी के लिए इंकार कर दिया। इसके बाद समझाइश देकर सोयाबीन की नीलामी शुरू की गई। मंदसौर मंडी में लहसुन और सोयाबीन की अच्छी आवक रही। प्याज के भाव 300-1581 रुपए प्रति क्विंटल, सोयाबीन के भाव 2900-5390 रुपए प्रति क्विंटल और लहसुन के भाव 2340-6800 रुपए प्रति क्विंटल तक रहें। सभी फसलों के भाव रोजाना जानने के लिए kisanyojana.net पर जाएं।