मध्यप्रदेश न्यूज़: अशोकनगर में नशे के खिलाफ आबकारी विभाग विशेष अभियान चला रहा है। इस अभियान के दौरान कई जगह हाथ भट्टी से बनी शराब के ठिकानों पर दबिश दी गई। इसी के चलते शुक्रवार की शाम होते ही सिंहपुर चाल्दा गांव में एक शराब के ठिकाने पर पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान 300 लीटर लहान को पुलिस ने मौके पर नष्ट कर दिया है।
मध्यप्रदेश न्यूज़: दरअसल, 2 सितंबर से लेकर 30 अक्टूबर तक नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते पुलिस रात के समय होटल हवा सार्वजनिक स्थान सहित जगह-जगह अवैध शराब के ठिकाने पर चेकिंग कर रही है। जिले में कुल 20 प्रकरणों में 190 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। जिसकी कीमत 18 हजार रुपए है।
मध्यप्रदेश न्यूज़: खुले सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 8 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसी अनुक्रम में 28 अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले स्थानों और 24 अवैध शराब पिलाने वाले स्थानों की चेकिंग कराई गई। 5 एनडीपीएस एक्ट के आरोपियों की चेकिंग की गई। साथ ही 22 स्थानों पर नशा मुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।