मध्यप्रदेश न्यूज़: उत्कृष्ट स्कूल में मनाया जाएगा शक्ति पर्व; कई गांव में लगेंगे शिविर, देखें पूरी लिस्ट

मध्यप्रदेश न्यूज़: संस्‍कृति संचालनालय के निर्देश अनुसार 1 अक्‍टूबर को नवरात्रि पर्व के अवसर पर “शक्ति महोत्‍सव” का आयोजन किया जाएगा। शासकीय उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय प्रांगण गुना में शाम 7 बजे से किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रीति तिवारी एवं साथी कलाकारों द्वारा आदि शक्ति नृत्‍य प्रस्‍तुति दी जाएगी। दशरथ लाल पारोची एवं साथी कलाकारों द्वारा देवी भजनों की प्रस्तुति होगी। चरणजीत सिंह सौंधी एवं साथी कालाकरों द्वारा भजन गायन की प्रस्‍तुति दी जाएगी। कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए ने शक्ति महोत्‍सव में समस्‍त व्‍यवस्‍थाओं को सुचारू रूप से संपन्‍न कराने हेतु प्रथम कौशिक (आईएएस) मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी और SDM वीरेन्‍द्र सिंह बघेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया गया है। इसके साथ ही उन्‍होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित रहने निर्देशित किया है।

जनसेवा अभियान के शिविर

मध्यप्रदेश न्यूज़: मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत 1 अक्‍टूबर को नगरीय क्षेत्र गुना में वार्ड क्रमांक 29, 30 कैंची कारखाने के पास शिविर आयोजित किया जायेगा। इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत गुना के ग्राम पंचायत महूखान, म्‍याना, मगवार, सतनपुर, जनपद पंचायत आरोन के ग्राम पंचायत सावनभादो, जनपद पंचायत चांचौडा के ग्राम पंचायत तुलसीखेडी, तेलीगाव, तलावड़ा नजदीक, खजूरिया, पेची, तलावड़ा मजरा में शिविर लगेंगे। जनपद पंचायत बमोरी के ग्राम पंचायत रामपुर, पाटन, कुशेपुर, सामरसिंगा, जनपद पंचायत राघौगढ के ग्राम पंचायत महु, नोहर, पारकना, कीताखेड़ी में शिविर आयोजित किया जायेगा।

वृद्धजन दिवस आज

मध्यप्रदेश न्यूज़: सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण संचालनालय भोपाल द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशन में 1 अक्‍टूबर को “वृद्धजन दिवस”के रूप में मनाये जाने के निर्देश हैं। संयुक्‍त कलेक्‍टर एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण विभाग सोनम जैन ने बताया कि जिला स्‍तर पर कार्यक्रम अपना घर वृद्धाश्रम, केन्‍ट थाने के पीछे होगा। दोपहर 12:30 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *