मध्यप्रदेश न्यूज़: मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी में पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर एक सराफा व्यापारी से लूट करने की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के 24 घंटे बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। बदमाश दुकान का शोकेस तोड़कर 50 चांदी के सिक्के और आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी चुरा ले गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफतार कर लिया जाएगा।
मध्यप्रदेश न्यूज़: मामला पिपलिया मंडी का है जहां गांधी चौराहा पर स्थित पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित बालागुड़ा मार्केट में जस्सु सोनी की दुकान पर चार बदमाश पहुंचे और लूटपाट करने लगे। चार बदमाश में से दो बदमाश दुकान में घुसे और पिस्टल निकालकर वारदात को अंजाम देने लगे। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देते हुए दुकान का शोकेस तोड़ा और अंदर से 50 चांदी के सिक्के और आर्टिफिशियल ज्वेलरी उठा ले गए। सभी बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और जैसे ही दुकान संचालक में बदमाशों पर चिल्लाया तो सभी बदमाश बाईपास रोड की तरफ भाग गए। पुलिस थाना चौकी प्रभारी राकेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे हैं।