मध्यप्रदेश न्यूज़: मंदसौर में एक बार फिर धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है। पिछले 4 महीनों में मंदसौर जिले में यह तीसरा धर्म परिवर्तन का मामला है। इस बार जिले के धमनार में मोहम्मद निसार धर्म परिवर्तन कर सोनू सिंह बन गए हैं। मोहम्मद निसार ने गायत्री मंदिर में विधि विधान के साथ मुस्लिम धर्म छोड़ सनातन धर्म अपना लिया और हिंदू लड़की के साथ सभी रीति रिवाज अपनाकर सात फेरे भी लिए।
मध्यप्रदेश न्यूज़: आज से 8 साल पहले मोहम्मद निसार की मुलाकात उज्जैन में रानी से हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों को आपस में प्यार हो गया और दोनों ने आपस में एग्रीमेंट मैरिज कर ली। खास बात यह है कि उनके 5 साल का बेटा भी है। मोहम्मद निसार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका शुरू से ही हिंदू धर्म की तरफ झुकाव था। हिंदू धर्म की लड़की से शादी करने के बाद घर में पूजा पाठ करने लगे लेकिन सनातन धर्म में वापसी करने से डर लगता था। इस दौरान जफर शेख से चैतन्य सिंह की जानकारी मिली। इसके बाद चैतन्य सिंह से मुलाकात कर विधि विधान से सनातन धर्म अपनाने की बात कही। इसके बाद दोनों ने गायत्री मंदिर में विधि विधान के साथ शादी कर ली। बताया गया है कि मोहम्मद निसार शहर में ही ज्वेलरी शॉप चलाता है और रानी भी उसके साथ दुकान पर बैठती हैं।
मोहम्मद:- नमाज पढ़ना नहीं आती, कुरान भी नहीं पढ़ी
मध्यप्रदेश न्यूज़: सनातन धर्म अपनाने के बाद मोहम्मद ने खुद को सोनू बताया। उनका कहना था कि मैं अपना जीवन हिंदू की तरह गुजार रहा हूं। सनातन धर्म अपनाकर में हिंदू लड़की से शादी करना चाहता था लेकिन कोई सपोर्ट नहीं मिलने से डर लग रहा था। हमारे पूर्वज हिंदू ही थे इसलिए मैंने सनातन धर्म अपनाकर खुद को हिंदू बना लिया है। इसके साथ मोहम्मद ने यह भी कहा कि मुझे नमाज पढ़ना नहीं आती और ना ही कभी कुरान पड़ी है। हिंदू की तरह रहना अच्छा लगता है इसलिए तिलक लगाता हूं। किसी को भी फैसले से नाराज होने की जरूरत नहीं है। भारतीय संविधान मुझे अनुमति देता है कि मैं जिस धर्म की आस्था से जुड़ा हूं , उस धर्म को मैं अपना सकता हूं।
