मंदसौर की खबर: टीवी पर मशहूर टीवी शो “कौन बनेगा करोड़पति” में मंदसौर के युवा शो की दर्शन दीर्घा में पहुंच गए। मंदसौर के युवाओं ने महानायक अमिताभ बच्चन से मुलाकात करते हुए चांदी से बनी अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिकृति की प्रतिमा और मंदसौर जिले की मशहूर अफीम के डोडे की प्रतिकृति भेंट करते हुए शो के महानायक अमिताभ बच्चन को मंदसौर शहर आने का न्यौता भी दिया। युवाओं द्वारा दिए गए भेंट को स्वीकार करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि अगर मौका मिला और भगवान पशुपतिनाथ महादेव ने बुलाया तो अवश्य आऊंगा।
मंदसौर की खबर: “कौन बनेगा करोड़पति” के दर्शन दीर्घा में पहुंचे मंदसौर के युवा विश्र्वमोहन अग्रवाल और उनके छोटे भाई रवि अग्रवाल एवं उनके दोस्त विमल , दीपक वर्मा, अभिषेक मोदी कौन बनेगा करोड़पति के शूटिंग शो में दर्शक दीर्घा में पहुंचे थे। शो शूट के साथ ही महानायक अमिताभ बच्चन दर्शक दीर्घा में आए सभी दर्शकों से मुलाकात भी करते हैं। इसी मुलाकात के दौरान सभी दोस्तों ने मिलकर शो के महानायक अमिताभ बच्चन को मंदसौर में शिवना नदी के तट पर विराजित भगवान पशुपतिनाथ महादेव और अफीम की खेती के बारे में बताते हुए मंदसौर शहर आने का न्योता भी दिया। इसी के साथ अमिताभ बच्चन ने कहा कि मौका मिला और अगर भगवान पशुपतिनाथ महादेव ने बुलाया तो जरूर आऊंगा।