भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा T20:- मैच में ग्राउंड से निकल गया सांप, भारत 16 रन से जीती, जानिए मैच के यादगार लम्हे

खेल समाचार:- रविवार 2 अक्टूबर को हुए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे t20 में भारत ने 16 रन से शानदार जीत हासिल कर ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे t20 में कई यादगार लम्हे देखने को मिलें। मैच के दौरान रोचक दृश्य यह रहा कि जब राहुल और रोहित बल्लेबाजी कर रहे थे, तब ग्राउंड के बीच अचानक सांप निकल आया। जब दर्शकों को मालूम पड़ा तो सभी स्टेडियम में शोर मचाने लगे।

खेल समाचार:- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए दूसरे T20 मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 16 रन से परास्त कर दिया। इस बीच बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव की धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिलीं। भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त से जीत के अपने करीब लेकर आ गए हैं। यह पहली बार हुआ है कि भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी ही जमीन पर सीरीज में जीत मिली है। मैच में एक और यह मुवमेंट यह भी देखा गया कि अंपायर ने गलत डिसीजन दिया तो रोहित अंपायर पर भड़क उठे। कोहली के साथ अच्छा तालमेल नहीं बैठने के कारण सूर्यकुमार रन आउट हो गए। इसके अलावा जब कोहली और कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे थे तो कार्तिक का फॉर्म देख विराट कोहली ने स्ट्राइक लेने से इनकार कर दिया जबकि कोहली को अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करने में 1 रन की ही जरूरत थी। इस प्रकार टीम इंडिया ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया और साउथ अफ्रीका को 16 रन से मात दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *