सीधी जिले में इन दिनों खाद्यान्न हितग्राहियों के साथ दुकान के विक्रेता जमकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। जिसको लेकर ग्रामीण लामबंद होते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से भी की है।ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान पोखरा के विक्रेता रवि सिंह ने हमारा अंगूठा लगवा लिया है। इसके बाद भी वह खाद्यान्न नहीं दे रहा है। अभी तक 250 से 300 हितग्राहियों को वंचित किया है।
कमलेंद्र सिंह सरपंच ग्राम पंचायत पोखरा ने कहा कि ग्रामीणों ने मुझे यह जानकारी दी है कि 250 से 300 हितग्राहियों को अंगूठा लगवाने के बावजूद भी दुकान के विक्रेता ने राशन नहीं दिया है।