Electronic Bike: मार्केट में बजाज ला रहीं हैं यह शानदार पल्सर बाइक,जानिए इलेक्ट्रॉनिक पल्सर की कीमत

Electric Bajaj Pulsar price: आजकल के युवाओं में अधिकतर युवा पलसर बाइक को अधिक पसंद करते हैं। इसी के साथ सभी के लिए यह खुशखबरी है कि बजाज कंपनी पल्सर का इलेक्ट्रॉनिक अवतार लॉन्च कर रही है। यह इलेक्ट्रॉनिक पल्सर दिखने में काफी आकर्षित है। हम पल्सर खरीदने वाले एवं पल्सर को पसंद एवं खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए काफी अच्छी खबर लेकर आए हैं।बता दें की जल्दी ही यह कंपनी कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को बाजार में लांच करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने एक नया वर्टिकल बनाया है जिसको Chetak Technology नाम दिया गया है।

Electric Pulsur Bajaj: इसी कंपनी ने Bajaj Pulsar Electric को बाजार में उतारने का मन बना लिया है लेकिन उसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। इस वर्ष के अंत तक बजाज कर सकती है अपने EV को लांच किया है।बजाज ऑटो ने दो पहिया वाहन के लिए युलु से सांझेदारी की है। इससे माना जा रहा है की इस वर्ष के अंत तक कंपनी अपने इलेक्ट्रॉनिक वाहन को बाजार में लांच कर देगी। अब बजाज ऑटो कंपनी भारत में अपनी चेतक रेंज को बढ़ावा देने पर विचार कर रही है। आने वाले समय में हमें चेतक के तीन या चार नए वर्जन देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा कपनी Chetak EV के निर्यात की योजना भी बना रही है। माना जा रहा ही की कंपनी Bajaj Pulsar Electric में कई खूबियां देने वाली है ताकी यह बाइक भी पेट्रोल बाइक की तरह ही बाजार में राज कर सके तथा बाजार की अन्य कंपनियों के वाहनों को टक्कर दे सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *