मंदसौर की खबर: ओवरब्रिज पर चलती कार में लगी आग,एक छोटी सी गलती से राख हुई कार, जल्द देखें

मंदसौर की खबर: मंदसौर के सीतामऊ फाटक ओवरब्रिज पर देर शाम एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में अचानक आग लगने से कार चालक को कुछ समझ नहीं आया और वह अपनी जान बचा कर नीचे कूद गया। आग ने पूरी कार पर काबू कर लिया जिसके कारण ओवरब्रिज पर लंबे समय तक जाम लगा रहा। इसके बाद मौके पर पहुंची नगरपालिका की दमकल ने आग पर मशक्कत के बाद काबू पाया।

मंदसौर की खबर: आग लगने के कारण ओवरब्रिज पर जाम लग गया। इसके बाद मौके पर नई आबादी पुलिस ने पहुंच मोर्चा संभाला और यातायात को डायवर्ट करते हुए जाम हटवाया। ओवरब्रिज पर पड़े पड़े करीब एक घंटे तक कार में आग लगी रहीं। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक आग को बुझा पाते तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। नई आबादी पुलिस ने बताया कि कार नगरपालिका के कर्मचारी की थी, जिसमें छोटा सा शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार में किट लगा हुआ था, यानी कार में पानी घुस रहा था। कार की लंबे समय से सर्विसिंग नहीं हुई थी। इस कारण कार में शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *