Mp Kisan News: किसानों के लिए निजी दुकानों में खाद का ओपनिंग और क्लोजिंग बैलेंस होगा सार्वजनिक

Mp Kisan News: रबी सीजन की फसलों की बोनी की प्रक्रिया शुरू होने के बाद खाद की मांग बढ़ गई है। सागर में सुसाइटों पर खाद खरीदने के लिए किसानों की भीड़ लगने लगी है। किसानों को खाद समय पर उपलब्ध हो सके इसके लिए गुरुवार को कलेक्टर दीपक आर्य ने खाद वितरण की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग के तहत आने वाली निजी खाद दुकानों का भौतिक सत्यापन करें।

Mp Kisan News: दुकानों में खाद का ओपनिंग और क्लोजिंग बैलेंस रोज सार्वजनिक करें। इसी प्रकार शासकीय समितियों व वेयरहाउस से वितरण होने वाली खाद की स्थिति के बारे में निर्देश दिए। सभी वितरण केंद्रों पर एक-एक अधिकारी व कर्मचारी की ड्यूटी लगाए। जिससे उनकी उपस्थिति में खाद का वितरण हो सके। खाद वितरण में किसी प्रकार की कानून व्यवस्था बिगड़ने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए। किसी भी स्थिति में खाद्य को लेकर कहीं भी कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ना चाहिए।

Mp Kisan News: किसानों को आसानी से खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराएं। जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। कलेक्टर आर्य ने कहा कि दो डीएपी के साथ एक बोरी एनकेपी खाद की भी दें। सभी निजी दुकानों पर खाद का वितरण शासकीय कीमत पर किया जाए। अतिरिक्त मूल्य पर किया जाता है या कालाबाजारी की जाती है तो अधिकारी तत्काल संबंधित दुकान के खिलाफ कार्रवाई करें। खाद को जब्त कर शासकीय दुकानों से वितरित कराएं। बैठक में उपसंचालक कृषि बाबूलाल मालवीय, राखी रघुवंशी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *