नवरात्रि स्पेशल: बाघ वाली माता जी की महाआरती में शामिल हुए कई भक्त, लोगों ने गरबे भी खेले

नवरात्रि स्पेशल:- नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रत्येक मंडलों में महाआरती का सिलसिला जारी है। वहीं भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है। साथ ही नगर के विभिन्न गरबा मंडलो की महिलाओं द्वारा डांडिया नृत्य का आयोजन भी नगर में विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है।

नवरात्रि स्पेशल:- इसी के चलते अंजनी नगर गरबा महिला मंडल द्वारा गरबे का आयोजन संपन्न हुआ। जिसका शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर प्रदुम्न मंडलोई, जितेंद्र ठाकुर, विजय मेवाड़ा, वैभव मेवाड़ा, गरबा समिति अध्यक्ष अनीता गोस्वामी, उपाध्यक्ष रिया जैन, सचिव निशा मेवाड़ा, जया तुतलानी, समिति आयोजक ललिता रायसिंह, मनी नंदकिशोर वर्मा, चेतन छाजेड विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।

प्रतिभागियों को किया सम्मानित

नवरात्रि स्पेशल:- अतिथियों के स्वागत सम्मान के पश्चात महिलाओं ने आकर्षक गणवेश पहनकर गरबा नृत्य प्रस्तुति दी। जिसे मौजूद अतिथियों सहित नागरिकों ने खूब सराहा। गरबा प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों को अतिथियों ने प्रशस्ती पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि माता कि भक्ति के कुछ ही दिन शेष है। आपके द्वारा बहुत ही आकर्षक और मनमोहक प्रस्तुति दी गई। आप सभी को सफल आयोजन कि बहुत शुभकामनाएं। ऐसे ही आगे बढ़ते रहे और प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनकर नगर का नाम रोशन करें।

आज होगी माता मां महिषासुर मर्दिनी के दरबार में महाआरती

नवरात्रि स्पेशल:- जावर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां महिषासुर मर्दिनी के दरबार में अष्टमी के पावन अवसर पर मां महिषासुर मर्दिनी समिति द्वारा महा आरती का आयोजन किया जाएगा। महामाई महिषासुर मार्दिनी माता रानी जावर, जावर नगर में माता रानी का मंदिर 400 वर्ष से अधिक अति प्राचीन है। माता रानी स्वयंभू प्रकट हुई थी। माता रानी सैदव अपने भगतों की सभी मन्नत पूरी करती है। नवरात्रि में माता रानी के दरबार भगतों का मेला लगा रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *