मंदसौर न्यूज़: मंदसौर जिले में सोमवार से ही नारकोटिक्स विभाग द्वारा सभी अफीम किसानों को पट्टा वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पट्टा वितरण की प्रक्रिया शुरू करते हुए विभाग द्वारा शुरू दिन प्रथम और तृतीय खंड के 20 गांव के करीब 700 किसानों को अफीम के लाइसेंस दिए गए। मंगलवार को भी नारकोटिक्स विभाग द्वारा प्रथम एवं तृतीय खंड के करीब 46 गांवों के 1000 से अधिक अफीम किसानों को पट्टा वितरण किया जाएगा। फिलहाल नारकोटिक्स विभाग द्वारा दूसरे खंड के किसानों को पट्टे वितरण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। अधिकारियों के अनुसार 12 अक्टूबर से द्वितीय खंड के किसानों को भी पट्टे वितरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
मंदसौर न्यूज़: जानकारी के अनुसार इस बार मंदसौर जिले में करीब 17000 किसानों को अफीम के पट्टे वितरित किए जाएंगे। इनमें चीरा लगाने वाली पद्धति में 13300 किसानों को एवं सीपीएस पद्धति में करीब 3600 किसानों को पट्टे वितरित किए जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार 5 नवंबर तक जिले के तीनों खंडों में सभी किसानों को पट्टे वितरित कर दिए जाएंगे। पहले दिन प्रथम खंड के 5 गांव के करीब 400 किसानों को पट्टे वितरित किए गए। तृतीय खंड के 15 गांव के करीब 315 किसानों को पट्टे वितरित किए गए। मंगलवार को प्रथम खंड के 10 गांव के 600 किसानों एवं तृतीय खंड के 36 गांव के 450 किसानों को पट्टे वितरित किए गए। कल से द्वितीय खंड के किसानों को पट्टे वितरित का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।