Bollywood: अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कौन बनेगा करोड़पति 14 के सेट से एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में अभिषेक शो की टीम के साथ मिलकर अपने पापा अमिताभ बच्चन के लिए एक बर्थडे सरप्राइज प्लान करते हुए दिखाई दिए। वीडियो में दिखाया गया है कि जया बच्चन सेट पर पहुंचती हैं। जया को देख बिग बी भावुक हो जाते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं। जया बिग बी के लिए मिठाई लाती हैं और खुद अपने हाथों से खिलाकर उन्हें गले लगते हुए दिखाई दीं। फिर अमिताभ KBC के मंच पर केक भी काटते हैं।
Bollywood news: इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, ‘बिहाइंड द सीन’ के बारे में बात भी करते हैं, इसे सही से प्ले करने के लिए बहुत सी गोपनीयता, बहुत सारी योजनाएं, बहुत मेहनत और बहुत सारी रिहर्सल करनी पड़ी, लेकिन वह इससे कम के हकदार नहीं थे! पापा को सरप्राइज देने और उनका 80वां जन्मदिन उस जगह पर मनाने में सक्षम होना बहुत भावुक था, जिसे वे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, उनका वर्क प्लेस’। और इसी के साथ उन्होंने केबीसी की पूरी टीम को थैंक्यू कहा है। आप इस एपिसोड को 11 अक्टूबर यानी आज रात को 9 बजे सिर्फ सोनी टीवी पर देखें सकते है।