Mandsaur ki khabar: मंदसौर पुलिस द्वारा शासन के निर्देश पर हेलमेट जागरूकता अभियान के साथ साथ नशा मुक्ति अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके तहत मंदसौर पुलिस जिले में सभी तस्करों की धरपकड़ कर सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर रही है। इसी के तहत मंदसौर जिले की गरोठ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 900 ग्राम अफीम बरामद की है, जिसकी किमत 3 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
mandsaur ki khabar: गरोठ थाना प्रभारी बीएस गोरे ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी होने वाली है। मुखबीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार कमांक RJ 20 CF 3400 की तलाशी ली और कार से 2 किलो 900 ग्राम अफीम बरामद करते हुए नरेंद्र सिंह और श्रवण सिंह राजपूत निवासी महुआ को गिरफ्तार किया। आरोपी नरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अवैध मादक पदार्थ अफीम भारत राम पाटीदार निवासी गंगा खेड़ी से लाया था और अजहर निवासी भवानी मंडी जिला झालावाड़ को देने जा रहा था। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।